Get App

Bigg Boss 19: कैप्टेंसी टास्क में भिड़ गए अभिषेक और बसीर, अमाल हुए इमोशनल, जानें आज शो में क्या-क्या हुआ

Bigg Boss 19: एपिसोड की शुरुआत बिग बॉस ने कंटेस्टेंट को कैप्टेंसी टास्क दिया। टास्क को करने के लिए कंटेस्टेंट्स को दो हिस्सा में बांटा गया, एक टीम रेड और दूसरी ब्लू। आइए जानते है बिग बॉस के घर मे 18वें दिन क्या-क्या हुआ

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Sep 11, 2025 पर 11:12 PM
Bigg Boss 19: कैप्टेंसी टास्क में भिड़ गए अभिषेक और बसीर, अमाल हुए इमोशनल, जानें आज शो में क्या-क्या हुआ
टास्क को करने के लिए कंटेस्टेंट्स को दो हिस्सा में बांटा गया

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 शो शुरुआत से ही फैंस का फेवरेट शो बना हुआ है। शो के तीसरे हफ्ते बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट के बीच जमकर लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं। आज शो में कैप्टेंसी टास्क को लेकर काफी लड़ाई हुआ। वहीं तान्या अमाल को संभालती हुई नजर आई। 'बिग बॉस 19' में नॉमिनेशन के बाद अब घर के नए कैप्टन को चुनने की बारी आई। आइए जानते है बिग बॉस के घर मे 18वें दिन क्या-क्या हुआ। एपिसोड की शुरुआत बिग बॉस ने कंटेस्टेंट को कैप्टेंसी टास्क दिया। टास्क को करने के लिए कंटेस्टेंट्स को दो हिस्सा में बांटा गया, एक टीम रेड और दूसरी ब्लू।

टास्क के दौरान हुआ बहस

टास्क शुरू होते ही माहौल गर्म हो गया। रेड टीम से अभिषेक बजाज को राइटर और अमल मलिक को डस्टर की भूमिका मिली, जबकि ब्लू टीम से नेहल चुडासमा राइटर और बसीर अली डस्टर बने। टास्क का संचालन अवेज और नगमा कर रहे थे। टास्क के दौरान अभिषेक बजाज और बसीर अली में काफी बहस हुआ। जैसे ही बजर बजा, अभिषेक ने बसीर को रोकने की पूरी कोशिश की जिससे वह बोर्ड साफ नहीं कर पाए। दूसरी ओर नेहल, अमाल से भिड़ गईं और उन पर चिल्लाने लगीं। हालात बिगड़ते-बिगड़ते अभिषेक और बसीर के बीच गाली-गलौज और टास्क के दौरान दोनों फिजिकल भी हो गए। गुस्से में बसीर ने बोर्ड तक तोड़ दिया।

बसीर और अवेज में हुआ बहसबाजी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें