Get App

Shah Rukh Khan: जब शाहरुख खान की ये फिल्म हो गई थी फ्लॉप, फूट-फूटकर रोए थे बादशाह

Shah Rukh Khan: शाहरुख खान ने अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्में की हैं। उनकी कई फिल्में हिट हुईं तो कई असफल रहीं। पर क्या आप जानते हैं शाहरुख खान अपनी एक फिल्म के फ्लॉप होने पर बहुत रोए थे...

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 11, 2025 पर 6:12 PM
Shah Rukh Khan: जब शाहरुख खान की ये फिल्म हो गई थी फ्लॉप, फूट-फूटकर रोए थे बादशाह
जब शाहरुख खान की ये फिल्म हो गई थी फ्लॉप...

Shah Rukh Khan: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और जूही चावला (Juhi Chawla) की फिल्म फिर भी दिल है हिंदुस्तानी (Phir Bhi Dil Hai Hindustani) ने 25 साल पूरे कर लिए हैं। डायरेक्टर अजीज मिर्जा की ये फिल्म हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर सबसे बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। कहा जाता है कि खुद शाहरुख ने अपनी इस फिल्म को सबसे खराब बताया था। वैसे, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म के प्रोड्यूसर शाहरुख-जूही और अजीज मिर्जा थे।

फिल्म फिर भी दिल है हिंदुस्तानी को ड्रीम्ज अनलिमिटेड ने बनाया था। शाहरुख ने जूही चावला और निर्देशक अजीज मिर्जा के साथ मिलकर फिल्म में पैसा लगाया था। बाद में इसके प्रोडक्शन हाउस का नाम बदलकर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट हो गया था। आपको बता दें कि शाहरुख के प्रोडक्शन की पहली फिल्म फिर भी दिल है हिंदुस्तानी ही थी।

कहा जाता है कि इसी वजह से ये फिल्म शाहरुख के लिए बहुत स्पेशल थी। लेकिन फिल्म लोगों को जरा भी पसंद नहीं आई थी। फिल्म को 13 करोड़ के बजट में बनाया गया था। इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 10 करोड़ की कमाई की थी। मूवी का इतना बुरा हाल हुआ था कि शाहरुख खान के आंसू निकल आए थे।

शाहरुख खान ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह अपनी फ्लॉप फिल्मों से हमेशा कुछ न कुछ सीखते हैं। कभी अफसोस नहीं मनाते। लेकिन इस फिल्म का बुरा हाल देखने के बाद मैं और जूही रोते रहते थे। फिल्म जरा सी भी नहीं चली थी। लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आई थी। मैं बहुत दुखी था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें