Saroj Khan: सरोज खान किसी परिचय की मोहताज नहीं है। गानों की एक-एक बीट पर जिस तरह अभिनेत्रियों के मूव्स वह कराती हैं, इसका श्रेय सरोज खान को ही जाता है। वह बॉलीवुड की पहली महिला कोरियोग्राफर थीं, जिन्होंने कई सिग्नेचर डांस मूव्स से लोगों का दिल जीत लिया। मिस्टर इंडिया में श्रीदेवी का हवा हवाई गाना हो,या फिर माधुरी दीक्षित का तेजाब का गाना एक दो तीन में डांस हो..., सरोज खान ने हर गाने में अपने डांस से 4 चांद लगा दिए।