बिहार में होने वाले चुनावों से पहले एनडीए के सीट बंटवारे को लेकर आखिरी वक्त में बड़ी रुकावट आ गई है। भाजपा और जदयू के बीच सहमति नहीं बन पाई, जिससे दोनों दलों के बीच मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं। इसी वजह से सोमवार शाम 4 बजे होने वाली संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया गया। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा के लिए रखी गई थी। सूत्रों के अनुसार, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने आखिरी कोशिश के तौर पर जदयू सांसद संजय झा के घर जाकर बातचीत की। हालांकि लंबी चर्चा के बाद भी दोनों दलों के बीच कोई सहमति नहीं बन सकी।