Get App

Bihar Elections 2025: सीट बंटवारे के बाद भी NDA में फंसा पेंच, जेडीयू और बीजेपी के बीच आई ये अड़चन

Bihar Elections 2025: भाजपा और जदयू दोनों आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में 101-101 सीटों पर लड़ने पर सहमत हो गए हैं, लेकिन अब तक यह तय नहीं हो पाया है कि कौन सी पार्टी किन सीटों से उम्मीदवार उतारेगी

Edited By: Rajat Kumarअपडेटेड Oct 14, 2025 पर 9:53 AM
Bihar Elections 2025: सीट बंटवारे के बाद भी NDA में फंसा पेंच, जेडीयू और बीजेपी के बीच आई ये अड़चन
Bihar Chunav 2025: जेडीयू और बीजेपी के बीच सीट बंटवारे पर आखिरी वक्त में अड़चनें सामने आई हैं।

बिहार में होने वाले चुनावों से पहले एनडीए के सीट बंटवारे को लेकर आखिरी वक्त में बड़ी रुकावट आ गई है। भाजपा और जदयू के बीच सहमति नहीं बन पाई, जिससे दोनों दलों के बीच मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं। इसी वजह से सोमवार शाम 4 बजे होने वाली संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया गया। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा के लिए रखी गई थी। सूत्रों के अनुसार, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने आखिरी कोशिश के तौर पर जदयू सांसद संजय झा के घर जाकर बातचीत की। हालांकि लंबी चर्चा के बाद भी दोनों दलों के बीच कोई सहमति नहीं बन सकी।

NDA में फंसी बात

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सीट बंटवारे की संयुक्त घोषणा रद्द होने के तुरंत बाद, भाजपा के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र प्रधान और नित्यानंद राय, बिहार के परिवहन मंत्री नितिन नवीन के साथ सम्राट चौधरी से मिलने जदयू सांसद संजय झा के घर पहुंचे। बैठक करीब देर रात तक चली और सभी नेता रात करीब 9:30 बजे वहां से लौटे। सूत्रों के मुताबिक, अभी तक भाजपा और जदयू के बीच सीट बंटवारे पर कोई औपचारिक समझौता नहीं हुआ है, लेकिन इसके बावजूद जदयू ने अपने उम्मीदवारों को टिकट देने का भरोसा दिलाना शुरू कर दिया है।

सीटों के लेकर चल रही है बात

सब समाचार

+ और भी पढ़ें