Bigg Boss 19: अमाल और कुनिका के बीच हुई बहस, लंच बनाने को लेकर घर में हुई लड़ाई

Bigg Boss 19: एपिसोड की शुरुआत में अमाल ने नेहल को लंच बनाने के लिए कहा, लेकिन नेहल ने वर्कआउट का हवाला देते हुए इंकार किया, जिस पर अमल ने साफ कह दिया कि खाना तो उन्हें ही बनाना होगा। आइए जानते हैं आज घर में क्या-क्या हुआ

अपडेटेड Sep 15, 2025 पर 11:16 PM
Story continues below Advertisement
अमल अपने फैसलों से कई घरवालों को असहज कर रहे

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' शुरुआत से ही दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है। बिग बॉग के घर से दो सदस्य बाहर जा चुके हैं। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नगमा मिराजकर और पोलिश एक्ट्रेस नतालिया एलिमिनेट होकर घर से बाहर चली गईं। आज भी घर कंटेस्टेंट के बीच काफी बहस बाजी देखने को मिली। आज घर में नए कैप्टन अमाल मलिक अलग ही अंदाज में नजर आए। कैप्टन के तौर पर अमाल के कई फैसलों से घर वाले खुश नहीं है। आज अमाल और कुनिका के बीच काफी लड़ाई हुई। आइए जानते है बिग बॉस के घर में 22वें दिन क्या-क्या हुआ।

अमाल और नेहल में हुई बहस

'बिग बॉस 19' के घर में कैप्टन अमाल मलिक का सख्त रवैया सबके बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। अमल अपने फैसलों से कई घरवालों को असहज कर रहे हैं। एपिसोड की शुरुआत में अमाल ने नेहल को लंच बनाने के लिए कहा, लेकिन नेहल ने वर्कआउट का हवाला देते हुए इंकार किया, जिस पर अमल ने साफ कह दिया कि खाना तो उन्हें ही बनाना होगा। दूसरी ओर, कुनिका अशनूर के साथ बेड शेयर करने से मान कर देती है। इस पर अशनूर ने कहा कि उम्र से बड़ी होने के बावजूद उनमें मैच्योरिटी की कमी है। अशनूर ने आखिरकार फैसला लिया कि वह नेहल के साथ ही बेड शेयर करेंगी।


अमाल मलिक और कुनिका के बीच बहस

इसके बाद किचेन को लेकर अमाल मलिक और कुनिका सदानंद के बीच जबरदस्त तकरार देखने को मिली। अमल ने साफ कहा कि जब किचन कुनिका की ड्यूटी नहीं है तो उन्हें वहां जाने की जरूरत नहीं, लेकिन कुनिका अपनी बात पर अड़ी रहीं। अमल ने जोर देकर कहा कि कैप्टन होना भीख मांगने जैसा नहीं है और सम्मान देने का मतलब यह नहीं कि वह नौकर बनें। इस पर कुनिका भड़क गईं और बोलीं कि उन्हें उनकी इज्जत की जरूरत नहीं है। बात यहीं खत्म नहीं हुई, अमाल ने शहबाज को भी डांट दिया कि उन्होंने कुनिका को किचन में जाने क्यों दिया।

अमाल ने नीलम से कही ये बात

इसके बाद नीलम ने अमाल से कहा कि उन्हें जब भी जरूरत होगी, वे किचन से जुड़े सवाल कुनिका से पूछेंगी। इस पर अमाल ने कहा कि अगर खाना बनाना नहीं आता तो मत बनाओ, लेकिन पूछो मत। इसके बाद माहौल और गरमा गया जब अभिषेक और शहबाज आपस में भिड़ गए। हलवे को लेकर हुई हल्की नोकझोंक ने झगड़े का रूप ले लिया। अभिषेक ने कुनिका के बनाए हलवे पर तंज कसा, जिस पर शहबाज भड़क गए और दोनों में हाथापाई जैसी स्थिति बन गई।

लंच को लेकर हुआ बवाल

इसके बाद घर में लंच को लेकर फिर से बहस छिड़ गई। नेहल ने खाना बनाते समय कहा कि उन्हें थोड़ा समय लगेगा क्योंकि उनका वर्कआउट बाकी है। इस पर कुछ घरवाले सहमत दिखे तो कुछ ने विरोध किया। अमल ने नेहल को कामचोर कहा, जिस पर नेहल भड़क गईं और पलटकर बोलीं कि कैप्टंसी खत्म होने के बाद असली कामचोर कौन है, ये सबको पता चल जाएगा। इसी बीच किचन में कुनिका के आने पर नेहल ने उन्हें भी ताना मार दिया।

Disha Patani: दिशा पटानी ने शेयर की अपनी ग्लैमरस तस्वीरें, फैंस ने किया ये कमेंट

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 15, 2025 11:16 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।