Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' शुरुआत से ही दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है। बिग बॉग के घर से दो सदस्य बाहर जा चुके हैं। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नगमा मिराजकर और पोलिश एक्ट्रेस नतालिया एलिमिनेट होकर घर से बाहर चली गईं। आज भी घर कंटेस्टेंट के बीच काफी बहस बाजी देखने को मिली। आज घर में नए कैप्टन अमाल मलिक अलग ही अंदाज में नजर आए। कैप्टन के तौर पर अमाल के कई फैसलों से घर वाले खुश नहीं है। आज अमाल और कुनिका के बीच काफी लड़ाई हुई। आइए जानते है बिग बॉस के घर में 22वें दिन क्या-क्या हुआ।