Get App

Bigg Boss 19: अमाल और कुनिका के बीच हुई बहस, लंच बनाने को लेकर घर में हुई लड़ाई

Bigg Boss 19: एपिसोड की शुरुआत में अमाल ने नेहल को लंच बनाने के लिए कहा, लेकिन नेहल ने वर्कआउट का हवाला देते हुए इंकार किया, जिस पर अमल ने साफ कह दिया कि खाना तो उन्हें ही बनाना होगा। आइए जानते हैं आज घर में क्या-क्या हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 15, 2025 पर 11:16 PM
Bigg Boss 19: अमाल और कुनिका के बीच हुई बहस, लंच बनाने को लेकर घर में हुई लड़ाई
अमल अपने फैसलों से कई घरवालों को असहज कर रहे

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' शुरुआत से ही दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है। बिग बॉग के घर से दो सदस्य बाहर जा चुके हैं। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नगमा मिराजकर और पोलिश एक्ट्रेस नतालिया एलिमिनेट होकर घर से बाहर चली गईं। आज भी घर कंटेस्टेंट के बीच काफी बहस बाजी देखने को मिली। आज घर में नए कैप्टन अमाल मलिक अलग ही अंदाज में नजर आए। कैप्टन के तौर पर अमाल के कई फैसलों से घर वाले खुश नहीं है। आज अमाल और कुनिका के बीच काफी लड़ाई हुई। आइए जानते है बिग बॉस के घर में 22वें दिन क्या-क्या हुआ।

अमाल और नेहल में हुई बहस

'बिग बॉस 19' के घर में कैप्टन अमाल मलिक का सख्त रवैया सबके बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। अमल अपने फैसलों से कई घरवालों को असहज कर रहे हैं। एपिसोड की शुरुआत में अमाल ने नेहल को लंच बनाने के लिए कहा, लेकिन नेहल ने वर्कआउट का हवाला देते हुए इंकार किया, जिस पर अमल ने साफ कह दिया कि खाना तो उन्हें ही बनाना होगा। दूसरी ओर, कुनिका अशनूर के साथ बेड शेयर करने से मान कर देती है। इस पर अशनूर ने कहा कि उम्र से बड़ी होने के बावजूद उनमें मैच्योरिटी की कमी है। अशनूर ने आखिरकार फैसला लिया कि वह नेहल के साथ ही बेड शेयर करेंगी।

अमाल मलिक और कुनिका के बीच बहस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें