Top 20 Stocks Today: हिंडनबर्ग मामले अदानी समूह को SEBI से क्लीन चिट मिली। मार्केट मैन्युपलेशन और इनसाइडर ट्रेडिंग जैसे आरोप साबित नहीं हुए। रेगुलेटर ने अपने आदेश में कहा-नियमों का उल्लंघन नहीं हुआ। फैसले पर आई गौतम अदानी की प्रतिक्रिया, बोले- Hindenburg के दावे हमेशा से निराधार थे, झूठा नैरेटिव फैलाने वालों को देश से माफी मांगनी चाहिए। आज SAATVIK GREEN ENERGY का IPO खुलेगा। प्राइस बैंड 442 से 465 रुपए प्रति शेयर है। इश्यू से 900 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। वहीं GK ENERGY का भी पब्लिक ऑफर आज खुलेगा।वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए INFOSYS औऱ WIPRO सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।