Get App

Top 20 Stocks Today: इंट्राडे में अच्छी कमाई के लिए इन 20 स्टॉक्स पर जरुर डालें नजर, बदल देंगे आपकी किस्मत

Top 20 Stocks Today: हिंडनबर्ग मामले अदानी समूह को SEBI से क्लीन चिट मिली। मार्केट मैन्युपलेशन और इनसाइडर ट्रेडिंग जैसे आरोप साबित नहीं हुए। Adani Ports, Adani Power, Adicorp Ent के खिलाफ जांच पूरी हुई। गौतम अदानी, राजेश अदानी के खिलाफ जांच पूरी। SEBI के नियमों का उल्लंघन नहीं हुआ।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 19, 2025 पर 10:21 AM
Top 20 Stocks Today:  इंट्राडे में अच्छी कमाई के लिए इन 20 स्टॉक्स पर जरुर डालें नजर, बदल देंगे आपकी किस्मत
KEI IND को जेफरीज की खरीदारी की सलाह दी है और लक्ष्य 4855 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

Top 20 Stocks Today: हिंडनबर्ग मामले अदानी समूह को SEBI से क्लीन चिट मिली। मार्केट मैन्युपलेशन और इनसाइडर ट्रेडिंग जैसे आरोप साबित नहीं हुए। रेगुलेटर ने अपने आदेश में कहा-नियमों का उल्लंघन नहीं हुआ। फैसले पर आई गौतम अदानी की प्रतिक्रिया, बोले- Hindenburg के दावे हमेशा से निराधार थे, झूठा नैरेटिव फैलाने वालों को देश से माफी मांगनी चाहिए। आज SAATVIK GREEN ENERGY का IPO खुलेगा। प्राइस बैंड 442 से 465 रुपए प्रति शेयर है। इश्यू से 900 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। वहीं GK ENERGY का भी पब्लिक ऑफर आज खुलेगा।वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए INFOSYS औऱ WIPRO सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की पसंद

ADANI ENTERPRISES <GREEN>

हिंडनबर्ग मामले अदानी समूह को SEBI से क्लीन चिट मिली। मार्केट मैन्युपलेशन और इनसाइडर ट्रेडिंग जैसे आरोप साबित नहीं हुए। रेगुलेटर ने अपने आदेश में कहा-नियमों का उल्लंघन नहीं हुआ। फैसले पर आई गौतम अदानी की प्रतिक्रिया, बोले- Hindenburg के दावे हमेशा से निराधार थे, झूठा नैरेटिव फैलाने वालों को देश से माफी मांगनी चाहिए।

ADANI PORTS & SEZ <GREEN>

सब समाचार

+ और भी पढ़ें