Get App

IPO Calendar: अगले हफ्ते शेयर बाजार में मचेगा IPO का धमाका, 26 कंपनियों के इश्यू होंगे लॉन्च, देखें पूरी लिस्ट

Upcoming IPOs Next Week: आईपीओ निवेशकों के लिए आने वाला हफ्ता काफी व्यस्त रहने वाला है। एक ही सप्ताह में कुल 26 आईपीओ निवेशकों के लिए खुलने जा रहे हैं। इनमें से 10 मेनबोर्ड आईपीओ और 16 SME आईपीओ शामिल हैं। ये सभी कंपनियां मिलकर आईपीओ मार्केट से लगभग 6,300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना में हैं

Vikrant singhअपडेटेड Sep 20, 2025 पर 5:25 PM
IPO Calendar: अगले हफ्ते शेयर बाजार में मचेगा IPO का धमाका, 26 कंपनियों के इश्यू होंगे लॉन्च, देखें पूरी लिस्ट
Upcoming IPOs Next Week: जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग का आईपीओ 24 से 26 सितंबर के बीच खुलेगा

Upcoming IPOs Next Week: आईपीओ निवेशकों के लिए आने वाला हफ्ता काफी व्यस्त रहने वाला है। एक ही सप्ताह में कुल 26 आईपीओ निवेशकों के लिए खुलने जा रहे हैं। इनमें से 10 मेनबोर्ड आईपीओ और 16 SME आईपीओ शामिल हैं। ये सभी कंपनियां मिलकर आईपीओ मार्केट से लगभग 6,300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना में हैं।

मेनबोर्ड से बड़ी कंपनियों के आईपीओ आते हैं। आइए अगले हफ्ते लॉन्च हो रहे 10 मेनबोर्ड आईपीओ पर एक नजर डालते हैं-

1. Jain Resource Recycling IPO

जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग का आईपीओ 24 से 26 सितंबर के बीच खुलेगा। इसका साइज 1,206.9 करोड़ रुपये है। वहीं इसका प्राइस बैंड ₹220 से ₹232 प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी की लिस्टिंग 1 अक्टूबर को हो सकती है। 1953 से कारोबार कर रही यह कंपनी कॉपर, लेड, एल्युमिनियम और प्रेशियस मेटल्स की स्क्रैप रीसाइक्लिंग करती है। इसकी करीब 60% कमाई एक्सपोर्ट से होती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें