Hot Stocks : वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के फाउंडर और सीईओ,आशीष क्याल का कहना है कि निफ्टी ऊपर की ओर तीसरी लहर की शुरुआत करता नजर आ रहा है। आगे यह तेज़ी और मज़बूत हो सकती है। उन्होंने अगले हफ्ते के लिए अपने दो टॉप पिक्स बताते हुए बैंक ऑफ बड़ोदा (Bank of Baroda) और ग्लैंड फार्मा (Gland Pharma) में खरीदारी की सिफारिश की है। इन शेयरों में उनको आगे अच्छी तेजी की उम्मीद नजर आ रही है। इसके अलावा उन्होंने पॉलीकैब (Polycab India), अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) और गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) पर भी अपनी राय दी है।