Get App

Hot Stocks : शॉर्ट टर्म में करना चाहते हैं बंपर कमाई तो इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव, चमक सकती ही किस्मत

Hot Stocks : आशीष क्याल ने कहा कि पिछले हफ़्ते बैंक ऑफ बड़ौदा ने ज़बरदस्त तेज़ी दिखाई है और ₹230 से बढ़कर ₹255 पर पहुंच गया है, जो एक मजबूत बढ़त का संकेत है। बड़े टाइम फ्रेम में यह शेयर पिछले कुछ महीनों से ₹232-257 के दायरे में कंसोलीडेट हो रहा है,जो इसमें हो रहे एक्युमुलेशन का संकेत है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 20, 2025 पर 2:14 PM
Hot Stocks : शॉर्ट टर्म में करना चाहते हैं बंपर कमाई तो इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव, चमक सकती ही किस्मत
आशीष क्याल की राय है कि अशोक लीलैंड एक स्ट्रक्चरल तेजी के दौर में है। इस शेयर ने राउंडिंग बॉटम पैटर्न को भी तोड़ दिया है,जो एक मज़बूत तेजी का संकेत है

Hot Stocks : वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के फाउंडर और सीईओ,आशीष क्याल का कहना है कि निफ्टी ऊपर की ओर तीसरी लहर की शुरुआत करता नजर आ रहा है। आगे यह तेज़ी और मज़बूत हो सकती है। उन्होंने अगले हफ्ते के लिए अपने दो टॉप पिक्स बताते हुए बैंक ऑफ बड़ोदा (Bank of Baroda) और ग्लैंड फार्मा (Gland Pharma) में खरीदारी की सिफारिश की है। इन शेयरों में उनको आगे अच्छी तेजी की उम्मीद नजर आ रही है। इसके अलावा उन्होंने पॉलीकैब (Polycab India), अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) और गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) पर भी अपनी राय दी है।

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) : आशीष क्याल ने कहा कि पिछले हफ़्ते बैंक ऑफ बड़ौदा ने ज़बरदस्त तेज़ी दिखाई है और ₹230 से बढ़कर ₹255 पर पहुंच गया है, जो एक मजबूत बढ़त का संकेत है। बड़े टाइम फ्रेम में यह शेयर पिछले कुछ महीनों से ₹232-257 के दायरे में कंसोलीडेट हो रहा है,जो इसमें हो रहे एक्युमुलेशन का संकेत है। पिछले सत्र में यह स्टॉक अंततः इस दायरे से बाहर निकला और स्टॉक 1% से ज़्यादा चढ़ा। फ़िलहाल, ₹245-248 के स्तर की और किसी गिरावट को खरीदारी के अवसर के रूप में इस्तेमाल करना चाहिए और ऊपर की ओर ₹260 के स्तर को टारगेट सेट चाहिए। ये इसका सबसे करीबी रेजिस्टेंस है। इसके ऊपर अगला टारगेट ₹270 रुपए के आसपास होगा। नीचे की ओर, ₹240 पर सबस करीबी सपोर्ट है।

ग्लैंड फार्मा (Gland Pharma) : आशीष क्याल ने कहा कि फार्मा सेक्टर मौजूदा तेजी में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। इसमें ग्लैंड फार्मा लगातार हायर हाई और हायर लो बना रहा है और ट्रेंडलाइन सपोर्ट से रिवर्सल के बाद 10% की बढ़त हासिल की है। फिलहाल स्टॉक 1,970-2,050 रुपये के दायरे में कंसोलीडेट हो रहा है। 2,050 रुपये के स्तर को पार करने के बाद इसमें अच्छी तेजी की उम्मीद है जो इस स्टॉक को 2,200 रुपये के स्तर तक ले जा सकती है। नीचे की ओर, 1,940 रुपये का सपोर्ट बना रहना चाहिए, तभी इसकी मौजूदा तेजी कायम रह पायेगी।

पॉलीकैब (Polycab India) : इस स्टॉक पर अपनी राय देते हुए आशीष क्याल ने कहा कि पॉलीकैब इंडिया ने अगस्त 2025 में 50 ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से रिबाउंडिंग के बाद मजबूत रिकवरी दिखाई है। अप्रैल 2025 से बड़े टाइमफ्रेम पर हायर हाई और हायर लो का लगातार हो रहा एक निरंतर बने अपट्रेंड और स्टॉक में निवेशकों के बढ़ते भरोसे का संकेत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें