Cyberattack At Major European Airports: यूरोप के कई बड़े हवाई अड्डों पर अचानक अफरा-तफरी मच गई। इसके पीछे की वजह ये मानी जा रही है कि यूरोप के कई बड़े हवाई अड्डों पर साइबर अटैक हुआ। लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट समेत कई बड़े एयरपोर्ट्स पर चेक-इन और बोर्डिंग सिस्टम में 'टेक्निकल खराबी' की वजह से उड़ानों में भारी देरी और कुछ के रद्द होने की खबरें सामने आई हैं। ब्रिटेन के ब्रॉडकास्टर स्काई न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, बेल्जियम के ब्रुसेल्स एयरपोर्ट के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इस व्यवधान का कारण एक साइबर हमला है।