Get App

Cyberattack: यूरोप के कई बड़े हवाई अड्डों पर हुआ साइबर अटैक, हीथ्रो और ब्रुसेल्स एयरपोर्ट पर कई उड़ानें रद्द, यात्रियों में मचा हड़कंप

Cyberattack At European Airports: ब्रुसेल्स एयरपोर्ट के बयान में बताया गया है कि इस तकनीकी समस्या के कारण 10 उड़ानें रद्द हो गईं और 17 उड़ानें एक घंटे से अधिक लेट हो गईं। एयरपोर्ट अधिकारियों ने कहा कि यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि समस्या कब तक हल होगी

Edited By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 20, 2025 पर 3:53 PM
Cyberattack: यूरोप के कई बड़े हवाई अड्डों पर हुआ साइबर अटैक, हीथ्रो और ब्रुसेल्स एयरपोर्ट पर कई उड़ानें रद्द, यात्रियों में मचा हड़कंप
इस साइबर हमले का उड़ानों पर बड़ा असर पड़ा है

Cyberattack At Major European Airports: यूरोप के कई बड़े हवाई अड्डों पर अचानक अफरा-तफरी मच गई। इसके पीछे की वजह ये मानी जा रही है कि यूरोप के कई बड़े हवाई अड्डों पर साइबर अटैक हुआ। लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट समेत कई बड़े एयरपोर्ट्स पर चेक-इन और बोर्डिंग सिस्टम में 'टेक्निकल खराबी' की वजह से उड़ानों में भारी देरी और कुछ के रद्द होने की खबरें सामने आई हैं। ब्रिटेन के ब्रॉडकास्टर स्काई न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, बेल्जियम के ब्रुसेल्स एयरपोर्ट के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इस व्यवधान का कारण एक साइबर हमला है।

किन हवाई अड्डों पर पड़ा असर?

ब्रुसेल्स एयरपोर्ट ने बताया है कि इस समस्या के कारण 10 उड़ानें रद्द हो गईं और 17 उड़ानें एक घंटे से अधिक लेट हो गईं। एयरपोर्ट अधिकारियों ने कहा कि यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि समस्या कब तक हल होगी। उन्होंने एक बयान में कहा, 'इस साइबर हमले का उड़ानों पर बड़ा असर पड़ा है। जर्मनी का बर्लिन एयरपोर्ट भी उड़ानों में देरी का सामना करन पड़ा है, जबकि जर्मनी के सबसे बड़े हवाई अड्डे फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर इसका कोई असर नहीं हुआ।

साइबर हमले के पीछे कौन?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें