New H-1B Visa Fee Hike: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने H-1B वीजा पर नया आदेश जारी किया है। ट्रंप ने H-1B वीजा के लिए सालाना 100,000 डॉलर का शुल्क लगा दिया है जिससे कंपनियों में हड़कंप मच गया है। नए वीजा शुल्क नियमों के लागू होने से ठीक पहले, टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट और वित्तीय क्षेत्र की दिग्गज कंपनी जे.पी. मॉर्गन ने अपने H-1B और H-4 वीजा धारक कर्मचारियों को तुरंत अमेरिका लौटने की सलाह दी है। यह फैसला ट्रंप द्वारा H-1B कार्यक्रम पर सालाना 100,000 डॉलर का एक्सट्रा शुल्क लगाने के बाद लिया गया है।