Get App

H-1B वीजा पर नए नियम लागू होने से पहले Microsoft, JPMorgan ने कर्मचारियों को तुरंत अमेरिका लौटने को कहा, जानिए या है पूरा मामला?

H-1B Visa: एक इंटरनल ईमेल के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट और जे.पी. मॉर्गन ने शनिवार को अपने वीजा-धारक कर्मचारियों को तत्काल अमेरिका वापस आने की सलाह दी। ईमेल में कहा गया है: 'H-1B वीजा धारकों को अब से अमेरिका में ही रहना चाहिए

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 20, 2025 पर 3:19 PM
H-1B वीजा पर नए नियम लागू होने से पहले Microsoft, JPMorgan ने कर्मचारियों को तुरंत अमेरिका लौटने को कहा, जानिए या है पूरा मामला?
इस फैसले से सबसे ज्यादा प्रभावित भारतीय पेशेवरों के होने की संभावना है

New H-1B Visa Fee Hike: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने H-1B वीजा पर नया आदेश जारी किया है। ट्रंप ने H-1B वीजा के लिए सालाना 100,000 डॉलर का शुल्क लगा दिया है जिससे कंपनियों में हड़कंप मच गया है। नए वीजा शुल्क नियमों के लागू होने से ठीक पहले, टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट और वित्तीय क्षेत्र की दिग्गज कंपनी जे.पी. मॉर्गन ने अपने H-1B और H-4 वीजा धारक कर्मचारियों को तुरंत अमेरिका लौटने की सलाह दी है। यह फैसला ट्रंप द्वारा H-1B कार्यक्रम पर सालाना 100,000 डॉलर का एक्सट्रा शुल्क लगाने के बाद लिया गया है।

कंपनियों ने क्या सलाह दी है?

रॉयटर्स द्वारा देखी गई एक इंटरनल ईमेल के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट ने शनिवार को अपने वीजा-धारक कर्मचारियों को तत्काल अमेरिका वापस आने की सलाह दी। ईमेल में कहा गया है: 'H-1B वीजा धारकों को अब से अमेरिका में ही रहना चाहिए। साथ ही, H-4 वीजा धारकों को भी अमेरिका में रहने की सलाह दी जाती है। हम H-1B और H-4 वीजा धारकों को समय सीमा से पहले कल ही अमेरिका लौटने की सलाह देते हैं।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें