आईआईटी खड़गपुर कैंपस में शनिवार को एक शोध छात्र का शव उसके हॉस्टल के कमरे से बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक छात्र ने आत्महत्या की है। पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम हर्ष कुमार पांडे था। 27 साल के हर्ष पांडे रांची, झारखंड के रहने वाला थे। वह मैकेनिकल इंजीनियरिंग में शोध छात्र था और उसने मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश से एमटेक की पढ़ाई पूरी की थी।
इस मामले को लेकर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि पोस्टमार्टम के बिना यह स्पष्ट रूप से कहना संभव नहीं है कि उसकी मौत कैसे और क्यों हुई। बता दें कि IIT खड़गपुर में इस साल आत्महत्या का ये पांचवा मामला है।
IIT खड़गपुर में Phd के छात्र ने की आत्महत्या
सूत्रों के अनुसार, जब हर्ष कुमार पांडे से फोन पर संपर्क नहीं हो सका तो उनके पिता ने आईआईटी खड़गपुर के सुरक्षाकर्मियों को इसकी जानकारी दी। सुरक्षा अधिकारियों ने जब बी.आर. अंबेडकर हॉल स्थित उनके कमरे की जांच की, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। इसके बाद स्थानीय पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर कमरे से हर्ष का शव बरामद किया और उसे आईआईटी खड़गपुर के बीसी रॉय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आईआईटी खड़गपुर में आत्महत्या रोकने के प्रयास
इस साल की शुरुआत में हुई कुछ इसी तरह की घटनाओं के बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त नेशनल टॉस्क फोर्स ने आईआईटी खड़गपुर का दौरा किया था। इसी बीच, संस्थान के नए निदेशक सुमन चक्रवर्ती, जिन्होंने 23 जून को पद संभाला, ने छात्रों की आत्महत्या की घटनाएं रोकने के लिए कई कदम उठाए। मानसिक स्वास्थ्य सुधारने के लिए सेतु ऐप जैसी पहल शुरू की गई। 10 सितंबर को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर भी निदेशक खुद छात्रों के साथ मशाल जुलूस में शामिल हुए और जागरूकता बढ़ाने की कोशिश की।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।