Get App

Video: अब ट्रेन से भी दागी जा सकेगी 2,000 KM तक मारक क्षमता वाली मिसाइल, भारत ने किया अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण

Agni-Prime Missile: इस नई लॉन्च प्रणाली की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह बिना किसी पूर्व शर्त के पूरे रेल नेटवर्क पर स्वतंत्र रूप से घूम सकती है। यह मिसाइल को देश के किसी भी कोने से लॉन्च करने की क्षमता देती है। यह सिस्टम सेना को कम समय में ही मिसाइल लॉन्च करने की सुविधा देता है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 25, 2025 पर 10:05 AM
Video: अब ट्रेन से भी दागी जा सकेगी 2,000 KM तक मारक क्षमता वाली मिसाइल, भारत ने किया अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण
यह मिसाइल को देश के किसी भी कोने से लॉन्च करने की क्षमता देती है

Agni-Prime Missile: भारत ने गुरुवार को अपनी रक्षा क्षमताओं को और मजबूत करते हुए एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक ट्वीट के माध्यम से पुष्टि की कि भारत ने अपनी नई पीढ़ी की मध्यम दूरी की अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल उड़ान परीक्षण किया है। यह मिसाइल 2,000 किलोमीटर तक की मारक क्षमता रखती है और इसे पहली बार एक खास रेल-बेस्ड मोबाइल लॉन्चर प्रणाली से लॉन्च किया गया है, जो देश की सामरिक क्षमताओं में एक बड़ा कदम है।

क्यों खास है रेल-बेस्ड लॉन्चिंग सिस्टम?

इस नई लॉन्च प्रणाली की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह बिना किसी पूर्व शर्त के पूरे रेल नेटवर्क पर स्वतंत्र रूप से घूम सकती है। यह मिसाइल को देश के किसी भी कोने से लॉन्च करने की क्षमता देती है। यह सिस्टम सेना को कम समय में ही मिसाइल लॉन्च करने की सुविधा देता है और साथ ही ऑपरेशनल विजिबिलिटी को भी कम रखता है, जिससे दुश्मन को लॉन्च की जगह का पता लगाना मुश्किल हो जाता है। यह भारत की प्रतिरोधक क्षमता को अभूतपूर्व गतिशीलता और अप्रत्याशितता प्रदान करता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें