Get App

PM मोदी ने ग्रेटर नोएडा में इंटरनेशनल ट्रेड शो का किया उद्घाटन, राजस्थान को देंगे ₹1.22 लाख करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत को अब किसी पर निर्भर रहना मंजूर नहीं है, बल्कि वह आत्मनिर्भरता के रास्ते पर आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा, 'वैश्विक चुनौतियों और अनिश्चितताओं के बावजूद, भारत की विकास दर आकर्षक है। कोई भी व्यवधान हमें रोक नहीं सकता'

Edited By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 25, 2025 पर 11:51 AM
PM मोदी ने ग्रेटर नोएडा में इंटरनेशनल ट्रेड शो का किया उद्घाटन, राजस्थान को देंगे ₹1.22 लाख करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
PM मोदी ने कहा दूसरों पर निर्भर रहना सबसे बड़ी लाचारी है। कोई भी देश जितना ज्यादा दूसरों पर निर्भर रहेगा, उसका विकास उतना ही बाधित रहेगा

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 25 सितंबर को उत्तर प्रदेश और राजस्थान के दौरे पर हैं। दिन की शुरुआत में वह ग्रेटर नोएडा में एक बड़े ट्रेड शो का उद्घाटन किया और इसके बाद राजस्थान में ₹1.22 लाख करोड़ से अधिक की कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। यह दौरा आर्थिक विकास और बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।

ग्रेटर नोएडा में इंटरनेशनल ट्रेड शो का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री आज सुबह गौतम बुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 (UPITS-2025) का उद्घाटन किया। यह ट्रेड शो 25 से 29 सितंबर तक चलेगा, जिसका मुख्य विषय 'अल्टीमेट सोर्सिंग बिगिन्स हियर' है। इस शो में उत्तर प्रदेश की विविध कला परंपराओं, आधुनिक उद्योगों, MSMEs और उभरते उद्यमियों को एक ही मंच पर प्रदर्शित किया जाएगा। खास बात यह है कि इस आयोजन में रूस एक भागीदार देश के रूप में हिस्सा ले रहा है, जिससे द्विपक्षीय व्यापार और सहयोग के नए रास्ते खुलेंगे। इस शो में 2,400 से अधिक प्रदर्शक और लाखों आगंतुक शामिल होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें