Get App

ऑनलाइन शॉपिंग ने खोली थी पहलगाम के आतंकियों की पोल, एक मोबाइल चार्जर से पूरे नेटवर्क तक पहुंची पुलिस

Pahalgam Terror Attack: पुलिस के एक सूत्र ने बताया, 'ऑपरेशन महादेव के दौरान, मुठभेड़ स्थल से तीन मोबाइल चार्जर बरामद किए गए थे। बाद की जांच और तकनीकी सत्यापन से पता चला कि इन चार्जरों में से एक वीवो टी2एक्स 5जी मोबाइल फोन के साथ बंडल किया गया था

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 25, 2025 पर 12:32 PM
ऑनलाइन शॉपिंग ने खोली थी पहलगाम के आतंकियों की पोल, एक मोबाइल चार्जर से पूरे नेटवर्क तक पहुंची पुलिस
मो. युसूफ कटारी ने स्वीकार किया कि उसने पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों को लॉजिस्टिकल सपोर्ट प्रदान की थी

Pahalgam Attack: जम्मू और कश्मीर पुलिस ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। पुलिस की एक जांच में यह बात सामने आई है कि हमला करने वाले आतंकवादियों ने अपने हैंडलर और ओवरग्राउंड वर्कर (OGWs) से संपर्क बनाए रखने के लिए प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से मोबाइल फोन चार्जर खरीदे थे। अधिकारियों ने CNN-News18 को बताया कि एक छोटे से सुराग ने पुलिस को पूरे नेटवर्क तक पहुंचने में मदद की।

एक मोबाइल चार्जर बना अहम सुराग

पुलिस के एक सूत्र ने बताया, 'ऑपरेशन महादेव के दौरान, मुठभेड़ स्थल से तीन मोबाइल चार्जर बरामद किए गए थे। बाद की जांच और तकनीकी सत्यापन से पता चला कि इन चार्जरों में से एक वीवो टी2एक्स 5जी (ऑरोरा गोल्ड) मोबाइल फोन के साथ बंडल किया गया था।' जांच के हिस्से के रूप में अधिकारियों ने वीवो और फ्लिपकार्ट से उन मोबाइल चार्जरों के खरीद डिटेल्स मांगे जो मुलार-महादेव दचिगाम के जंगलों में पाए गए थे।

ऐसे खुला आतंकी नेटवर्क का राज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें