Get App

चुनाव आयोग ने पोस्टल बैलेट की गिनती में किया बदलाव, अब इस तरह होगी वोटों की काउंटिंग

नई व्यवस्था के तहत आयोग ने तय किया है कि अब EVM की गिनती का आखिरी से पहले वाला राउंड, पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी होने के बाद ही शुरू होगा। इस फैसले का मकसद मतगणना प्रक्रिया में एकरूपता और पारदर्शिता सुनिश्चित करना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 25, 2025 पर 4:17 PM
चुनाव आयोग ने पोस्टल बैलेट की गिनती में किया बदलाव, अब इस तरह होगी वोटों की काउंटिंग
चुनाव आयोग ने पोस्टल बैलेट की गिनती में किया बदलाव

चुनाव आयोग ने लोकसभा और विधानसभा चुनावों में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए पोस्टल बैलेट की गिनती के नियमों में बदलाव किया है। अब तक पोस्टल बैलेट की गिनती सुबह आठ बजे और EVM की गिनती सुबह साढ़े आठ बजे शुरू होती थी। पुराने नियमों के अनुसार, पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी हुए बिना भी EVM की गिनती जारी रह सकती थी। ऐसे में कई बार यह स्थिति बन सकती थी कि EVM की गिनती पहले पूरी हो जाए और पोस्टल बैलेट की गिनती बाद में। हालांकि, सामान्य तौर पर पोस्टल बैलेट की गिनती पहले ही पूरी हो जाती थी।

नई व्यवस्था के तहत आयोग ने तय किया है कि अब EVM की गिनती का आखिरी से पहले वाला राउंड, पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी होने के बाद ही शुरू होगा। इस फैसले का मकसद मतगणना प्रक्रिया में एकरूपता और पारदर्शिता सुनिश्चित करना है।

यह नई व्यवस्था सबसे पहले बिहार विधानसभा चुनाव में लागू की जाएगी, जो नवंबर में होने हैं। इसके साथ ही आयोग ने यह भी निर्देश दिया है कि जहां पोस्टल बैलेट की संख्या ज्यादा होगी, वहां चुनाव अधिकारी पर्याप्त टेबल और कर्मचारी लगाएंगे ताकि गिनती में किसी तरह की देरी न हो।

पिछले दिनों आयोग ने दिव्यांग मतदाताओं और 85 साल से ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए घर से मतदान की सुविधा शुरू की थी। इस वजह से पोस्टल बैलेट की संख्या पहले के मुकाबले काफी बढ़ गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें