Get App

CBI ने शुरू की सोनम वांगचुक के NGO की विदेश फंडिंग और पाकिस्तान यात्रा की जांच

Leh Ladakh Protest: अगस्त में, लद्दाख प्रशासन ने HIAL को भूमि आवंटन रद्द कर दिया, जिससे बड़ा विवाद खड़ा हो गया। राज्य का दर्जा और संवैधानिक सुरक्षा के लिए लड़ रहे लद्दाखी समूहों ने इस निर्णय को केंद्र शासित प्रदेश पर हमला और उनके अधिकारों के लिए लड़ने वालों की आवाज दबाने की कोशिश बताया

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Sep 25, 2025 पर 3:51 PM
CBI ने शुरू की सोनम वांगचुक के NGO की विदेश फंडिंग और पाकिस्तान यात्रा की जांच
Leh Ladakh Violence: CBI ने शुरू की सोनम वांगचुक के NGO की विदेश फंडिंग और पाकिस्तान यात्रा की जांच

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने समाजसेवक सोनम वांगचुक की बनाई एक संस्था के खिलाफ विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम (FCRA) के कथित उल्लंघन की जांच शुरू की है। वांगचुक इससे पहले भूख हड़ताल पर थे और लद्दाख के लिए राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची के विस्तार की मांग कर रहे थे।

अधिकारियों के अनुसार, जांच एजेंसी ने दो महीने पहले हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स लद्दाख (HIAL) की फंडिंग की जांच शुरू की थी। इसमें वांगचुक की इस साल 6 फरवरी को पाकिस्तान यात्रा की भी समीक्षा की जा रही है।

अगस्त में, लद्दाख प्रशासन ने HIAL को भूमि आवंटन रद्द कर दिया, जिससे बड़ा विवाद खड़ा हो गया। राज्य का दर्जा और संवैधानिक सुरक्षा के लिए लड़ रहे लद्दाखी समूहों ने इस निर्णय को केंद्र शासित प्रदेश पर हमला और उनके अधिकारों के लिए लड़ने वालों की आवाज दबाने की कोशिश बताया।

हाल के घटनाक्रमों के साथ ही वांगचुक पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने राज्य के दर्जे की मांग कर रही भीड़ को हिंसा के लिए उकसाया। बुधवार को, जिले में कर्फ्यू के बीच सुरक्षा बलों और लद्दाख आंदोलन के समर्थकों के बीच झड़पों में चार लोग मारे गए और कम से कम 80 घायल हुए, जिनमें 40 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें