Get App

Honda CB350C Special Edition Launch: Honda CB350C स्पेशल एडिशन 2.02 लाख रुपये में लॉन्च, Rebel Red Metallic और Matt Dune Brown में उपलब्ध

Honda CB350C Special Edition Launch: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने 350cc लाइनअप में एक नया मॉडल, CB350C स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। 2.02 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) की कीमत वाली यह बाइक अब Honda BigWing आउटलेट्स पर बुकिंग के लिए उपलब्ध है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 26, 2025 पर 4:54 PM
Honda CB350C Special Edition Launch: Honda CB350C स्पेशल एडिशन 2.02 लाख रुपये में लॉन्च, Rebel Red Metallic और Matt Dune Brown में उपलब्ध
Honda CB350C स्पेशल एडिशन 2.02 लाख रुपये में लॉन्च, Rebel Red Metallic और Matt Dune Brown में उपलब्ध

Honda CB350C Special Edition Launch: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने 350cc लाइनअप में एक नया मॉडल, CB350C स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। 2.02 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) की कीमत वाली यह बाइक अब Honda BigWing आउटलेट्स पर बुकिंग के लिए उपलब्ध है, और इसकी डिलीवरी अक्टूबर 2025 के पहले हफ्ते से शुरू होगी।

इस लॉन्च के साथ, होंडा ने अपनी CB350 को CB350C के रूप में रीब्रांड किया है। इस स्पेशल एडिशन में नया लोगो, नए टैंक ग्राफिक्स और एक स्पेशल एडिशन बैज दिया गया है। टैंक, फ्रंट और रियर फेंडर पर लगी स्ट्राइप्स इसे और भी प्रीमियम लुक देती हैं।

CB350C स्पेशल एडिशन के फीचर

इसमें क्लासिक फील देने के लिए, रियर ग्रैब रेल अब क्रोम फिनिश में आती है, जबकि सीट रंग के आधार पर ब्लैक या ब्राउन में उपलब्ध है। खरीदार दो कलर ऑप्शन Rebel Red Metallic और Matt Dune Brown में से किसी को भी चुन सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें