India-US Trade: भारत और अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर बातचीत चल रही है। जब से अमेरिका ने भारत पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, तब से ही दोनों देशों के बीच कई राउंड की बातचीत हो चुकी है। अभी हाल में बीते हफ्ते छठे राउंड की बैठक भी हुई। वहीं अब जानकारी सामने आ रही है कि, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 22 सितंबर को अमेरिका जाएंगे। उनका यह दौरा भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते की बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए होगा।
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल का यह दौरा 16 सितंबर को हुई बैठक के बाद हो रहा है, जिसमें भारत में अमेरिकी ट्रेड नेगोशिएटर ब्रेंडन लिंच और भारतीय प्रतिनिधि राजेश अग्रवाल ने प्रस्तावित समझौते के अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा की थी।
भारत-अमेरिका का ट्रेड डील पर जारी है बातचीत
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने बताया कि हाल ही में हुई बैठक में भारत और अमेरिका दोनों इस बात पर सहमत हुए कि समझौते तक पहुंचने की कोशिशों को और तेज किया जाएगा। अमेरिका यात्रा के दौरान पीयूष गोयल भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे और अपने अमेरिकी समकक्षों से बातचीत करेंगे। इस वार्ता का लक्ष्य है कि जल्द से जल्द एक ऐसा व्यापार समझौता हो, जो दोनों देशों के लिए फायदेमंद साबित हो।
वाणिज्य मंत्रालय ने बताया कि 16 सितंबर को अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई बातचीत प्रोडक्टिव रही। दोनों पक्ष इस नतीजे पर पहुंचे कि जल्द से जल्द एक पारस्परिक रूप से फायदेमंद व्यापार समझौता किया जाना चाहिए। सात घंटे चली इस बैठक के बाद मंत्रालय ने बयान जारी किया कि समझौते तक पहुंचने के लिए प्रयासों को और तेज किया जाएगा।
भारत पर लगा है 50 प्रतिशत टैरिफ
यह बातचीत खास इसलिए रही क्योंकि हाल ही में अमेरिका ने भारतीय सामानों पर भारी शुल्क लगाया है- 50% तक टैरिफ, जिसमें 25% बेसिक टैरिफ और 25% एक्स्ट्रा टैरिफ शामिल है। अमेरिका ने यह कदम भारत द्वारा रूसी तेल की लगातार खरीद के कारण उठाया था। हालांकि, इसके बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को “मित्र” कहकर दोस्ताना संदेश दिया। मोदी ने भी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी, जिससे वार्ता आगे बढ़ने का रास्ता साफ हुआ। इससे पहले मई में वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने वाशिंगटन में अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक से मुलाकात की थी। उस बैठक का उद्देश्य भी दोनों देशों के बीच प्रमुख व्यापारिक मतभेदों को सुलझाना था।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।