भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबले आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने भारतीय महिला टीम को 43 रनों से मात दी है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। इस मैच में स्मृति मंधाना ने 63 गेंदों पर 125 रन की शानदार पारी खेली। इस पारी के साथ स्मृति ने कई अवार्ड अपने नाम किया। लेकिन स्मृति मंधाना का तेज शतक भी भारत को जीत नहीं दिला सका। स्मृति मंधाना के अलावा दीप्ति शर्मा (72) और हरमनप्रीत कौर (52) ने शानदार अर्धशतक लगाए। इसके साथ ही भारत महिला वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 300 से ज्यादा रन बनाने वाली दुनिया की पहली टीम बन गया।