Get App

Stocks to Watch: रेडिंगटन, नेटवेब टेक, NBCC, PNC इंफ्राटेक... इन 8 शेयरों पर अगले हफ्ते रहेगी नजर

Stocks to Watch on Monday: भारतीय शेयर बाजार लगातार तीसरे कारोबारी हफ्ते (15 से 19 सितंबर) बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में इस हफ्ते करीब 1 प्रतिशत तक की नजरें देखने को मिली। अब निवेशकों की नजरे अगले कारोबारी हफ्ते उन चुनिंदा शेयरों पर रहेगी, जिनमें खबरों के दम पर हलचल देखने को मिल सकती है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 20, 2025 पर 9:46 PM
Stocks to Watch: रेडिंगटन, नेटवेब टेक, NBCC, PNC इंफ्राटेक... इन 8 शेयरों पर अगले हफ्ते रहेगी नजर
Stocks to Watch on Monday: कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनी PNC इंफ्राटेक को बिहार में बड़ा ऑर्डर मिला है

Stocks to Watch on Monday: भारतीय शेयर बाजार लगातार तीसरे कारोबारी हफ्ते (15 से 19 सितंबर) बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में इस हफ्ते करीब 1 प्रतिशत तक की नजरें देखने को मिली। अब निवेशकों की नजरे अगले कारोबारी हफ्ते उन चुनिंदा शेयरों पर रहेगी, जिनमें खबरों के दम पर हलचल देखने को मिल सकती है। इनमें रेडिंगटन, नेटवेब टेक्नोलॉजीज, एनबीसीसी, ल्यूपिन और शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जैसे कई स्टॉक शामिल हैं। आइए इन शेयरों पर एक नजर डालते हैं-

1. रेडिंगटन (Redington)

आईटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी रेडिंगटन ने शनिवार को बताया कि उसकी तुर्की स्थित स्टेप-डाउन सब्सिडियरी Arena Bilgisayar ने करीब 8 मिलियन डॉलर का एक समझौता किया है। इसके तहत उसकी यूनिट Arena Connect का डिवाइस डिस्ट्रीब्यूशन और सप्लाई एग्रीमेंट तुर्की की कंपनी Datagate Bilgisayar को सौंपा जाएगा।

2. एनबीसीसी इंडिया (NBCC India)

एनबीसीसी इंडिया को हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (HUDCO) से लगभग ₹117 करोड़ का वर्क ऑर्डर मिला है। इसके लिए दोनों कंपनियों के बीच 19 सितंबर, 2025 को एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर हुआ। वर्क ऑर्डर में कौशाम्बी (गाजियाबाद), पंचकुला (हरियाणा), अहमदाबाद (गुजरात) और नई दिल्ली में डेवलपमेंट प्रोजेक्ट शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें