Nifty Outlook: दो दिन की प्रॉफिट बुकिंग के बाद बुधवार को निफ्टी 50 ने एक बार फिर अपनी रफ्तार पकड़ी। इंडेक्स 178 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ, जिससे बाजार में फिर से पॉजिटिव सेंटीमेंट लौट आया। सुबह बाजार ने सकारात्मक शुरुआत की और पूरे सत्र में मजबूती बनी रही। बीच-बीच में आई हल्की गिरावट को निवेशकों ने खरीदारी के मौके की तरह इस्तेमाल किया। इसी वजह से निफ्टी दिन के उच्च स्तरों के करीब बंद हुआ।