Get App

Nifty Outlook: 16 अक्टूबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Outlook: दो दिन की गिरावट के बाद निफ्टी ने बुधवार को जबरदस्त रिकवरी की और 178 अंकों की तेजी से बंद हुआ। अब एक्सपर्ट मानते हैं कि 25,400-25,500 का दायरा अहम रहेगा, जहां से बड़ा ब्रेकआउट या करेक्शन तय हो सकता है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 15, 2025 पर 10:00 PM
Nifty Outlook: 16 अक्टूबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से
SBI Securities के सुदीप शाह ने बताया कि 25,450 का स्तर निफ्टी के लिए अहम रेजिस्टेंस रहेगा।

Nifty Outlook: दो दिन की प्रॉफिट बुकिंग के बाद बुधवार को निफ्टी 50 ने एक बार फिर अपनी रफ्तार पकड़ी। इंडेक्स 178 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ, जिससे बाजार में फिर से पॉजिटिव सेंटीमेंट लौट आया। सुबह बाजार ने सकारात्मक शुरुआत की और पूरे सत्र में मजबूती बनी रही। बीच-बीच में आई हल्की गिरावट को निवेशकों ने खरीदारी के मौके की तरह इस्तेमाल किया। इसी वजह से निफ्टी दिन के उच्च स्तरों के करीब बंद हुआ।

डेली चार्ट पर एक लंबी बुल कैंडल बनती दिखी, जो यह संकेत देती है कि मंगलवार की कमजोरी के बाद बुल्स ने जोरदार वापसी की है।

अब गुरुवार, 16 अक्टूबर को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि बुधवार को बाजार में क्या खास हुआ।

इन शेयरों में सबसे ज्यादा हलचल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें