Operation Sindoor News: पाकिस्तान स्थित आतंकवादी ग्रुप जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और हिजबुल मुजाहिदीन ने भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) से अपने ठिकानों को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (KPK) में शिफ्ट करना शुरू कर दिया है। रक्षा एवं सैन्य प्रतिष्ठान के सूत्रों ने शुक्रवार (20 सितंबर) को बताया कि इन आतंकी संगठनों को भारतीय हमलों के मद्देनजर अब PoK को अपने लिए असुरक्षित मानते हैं। जबकि अफगान सीमा से सटे होने के कारण वे अपने ठिकाने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शिफ्टकर रहे हैं।