अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बगराम एयर बेस को वापस लेने की मांग पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "अफगानिस्तान की एक मीटर जमीन भी अमेरिकियों को नहीं दी जाएगी।" मुत्ताकी ने यह बयान Tolo News को दिए एक इंटरव्यू में दिया, जो कि अमेरिकी राष्ट्रपति की तरफ से बगराम एयर बेस को वापस मांगने के कुछ दिनों बाद आया। यह एयर बेस वर्तमान में तालिबान के कब्जे में है, जब 2021 में अमेरिकी और उसके सहयोगी सैनिकों के अफगानिस्तान से निकलने के बाद तालिबान ने इसे अपने कब्जे में ले लिया था।