Get App

Patanjali Price Cut: पतंजलि ने कई प्रोडक्ट्स के घटाए दाम, अब दंत कांती टूथपेस्ट से आंवला-गिलोय जूस तक मिलेगा सस्ता

Patanjali price cut: 22 सितंबर से लागू होने वाले नए GST सुधारों से पहले पतंजलि ने दंत कांती टूथपेस्ट, आंवला-गिलोय जूस, न्यूट्रेला सोया और घी जैसे कई प्रोडक्ट्स के दाम घटा दिए हैं। नई कीमत के साथ जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 21, 2025 पर 9:54 PM
Patanjali Price Cut: पतंजलि ने कई प्रोडक्ट्स के घटाए दाम, अब दंत कांती टूथपेस्ट से आंवला-गिलोय जूस तक मिलेगा सस्ता
दंत कांती नैचुरल टूथपेस्ट (200 ग्राम) की कीमत ₹120 से घटाकर ₹106 कर दी गई है।

Patanjali price cut: भारत में 22 सितंबर से नेक्स्ट-जनरेशन GST सुधार लागू होने जा रहे हैं। इसी कड़ी में बाबा रामदेव की पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने अपने सभी प्रोडक्ट्स की मैक्सिमम रिटेल प्राइस (MRP) में कमी करने का ऐलान किया है। कंपनी का कहना है कि यह कदम उपभोक्ताओं तक GST के सरल ढांचे का सीधा फायदा पहुंचाने के लिए उठाया गया है।

GST काउंसिल ने हाल ही में चार स्लैब वाले टैक्स सिस्टम को हटाकर दो स्लैब- 5% और 18% लागू करने का फैसला किया है। वहीं, लग्जरी और सिन् गुड्स पर 40% टैक्स की दर बरकरार रहेगी। GST रेट में कमी के चलते कई फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स के दाम घटाएं हैं।

पतंजलि ने क्या-क्या सस्ता किया?

न्यूट्रेला सोया रेंज: पैटर्नलि ने न्यूट्रेला सोया के सभी पैक्स की कीमतें घटाई हैं। अब 1 किलो के चंक्स, मिनी चंक्स और ग्रेन्यूल्स ₹210 की जगह ₹190 में मिलेंगे। वहीं, 200 ग्राम पैक ₹50 से घटकर ₹47 में मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें