Get App

Tax Refund Delays: अभी तक नहीं आया इनकम टैक्स रिफंड? ऐसे चेक करें स्टेटस, किन वजहों से हो सकती है देरी

Income Tax Refund Status: आमतौर पर रिफंड टाइम से टैक्सपेयर के अकाउंट में क्रेडिट हो जाते हैं। हालांकि कुछ केसेज में देरी हो सकती है। अगर आप भी अपने इनकम टैक्स रिफंड का इंतजार कर रहे हैं और जानना चाहते हैं​ कि इसका स्टेटस क्या है, तो ऑनलाइन तरीके से कुछ ही स्टेप्स में चेक कर सकते हैं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Sep 22, 2025 पर 1:03 PM
Tax Refund Delays: अभी तक नहीं आया इनकम टैक्स रिफंड? ऐसे चेक करें स्टेटस, किन वजहों से हो सकती है देरी
अगर PAN इनऑपरेटिव है तो रिफंड फेल हो जाएगा।

वित्त वर्ष 2024-25 और असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन बीत चुकी है। अब टैक्सपेयर्स की निगाहें हैं टैक्स रिफंड पर। कुछ टैक्सपेयर्स के बैंक खाते में इनकम टैक्स रिफंड आ चुका है, वहीं कुछ अभी भी इसके आने का इंतजार कर रहे हैं। आमतौर पर रिफंड टाइम से टैक्सपेयर के बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जाते हैं। हालांकि कुछ केसेज में देरी हो सकती है। इसकी प्रमुख वजह हैं- डिटेल्स में मिसमैच होना, बड़े रिफंड्स के मामले में एक्स्ट्रा स्क्रूटनी, ड्यू डेट के करीब इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया जाना, बैंक अकाउंट डिटेल्स का सही न होना, ITR और फॉर्म 26AS की डिटेल्स का मैच न होना आदि।

अगर आप भी अपने इनकम टैक्स रिफंड के आने का इंतजार कर रहे हैं और जानना चाहते हैं​ कि इसका स्टेटस क्या है, तो ऑनलाइन तरीके से कुछ ही स्टेप्स में स्टेटस चेक कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए PAN कार्ड, आधार से लिंक होना चाहिए।

रिफंड का स्टेटस चेक करने की प्रोसेस

  • इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाएं।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें