GST Rate: आज से दूध, पनीर, मटर जैसे प्रोडक्ट की कीमतें कम हो जाएंगी। अमूल और मदर डेयरी ने अपने कई प्रोडक्ट्स के दाम घटा दिये हैं। कंपनियों ने जीएसटी कटौती का फायदा ग्राहकों तक पहुंचाया है। देश में आज सोमवार 22 सितंबर से जीएसटी की नई दरें लागू हो गई हैं। सरकार ने दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स पर जीएसटी (GST) घटाने का बड़ा फैसला लिया था। यह फैसला 3 सितंबर 2025 को हुई 56वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में लिया गया। इसके बाद अमूल और मदर डेयरी जैसी बड़ी कंपनियों ने ग्राहकों तक इसका फायदा पहुंचाने के लिए अपने प्रोडक्ट्स की कीमतें घटाने का ऐलान भी किया। अब ये नए रेट 22 सितंबर से लागू हो गए हैं।