Get App

Market trend : 25350 के ऊपर जाने पर ही निफ्टी में आएगी नई तेजी, 25080-25050 के जोन में तत्काल सपोर्ट

Market views:ब्रॉडर मार्केट ने बेंचमार्क की तुलना में कमजोर प्रदर्शन किया, निफ्टी मिडकैप में 0.67 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.17 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। एंडवांस डिक्लाइन रेशियों मंदड़ियों के पक्ष में रहा,क्योंकि निफ्टी 500 के 334 शेयर लाल निशान में बंद हुए। ये विभिन्न सेक्टरों में बिकवाली के दबाव का संकेत है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 22, 2025 पर 6:33 PM
Market trend : 25350 के ऊपर जाने पर ही निफ्टी में आएगी नई तेजी, 25080-25050 के जोन में तत्काल सपोर्ट
बेंचमार्क निफ्टी लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में लाल निशान में बंद हुआ। 1000 अंकों से ज़्यादा की तेज़ी के बाद बाजार में मुनाफ़ावसूली देखने को मिल रही है

सुदीप शाह, एसबीआई सिक्योरिटीज

 

एसबीआई सिक्योरिटीज के टेक्निकल एनालिसिस और डेरिवेटिव्स हेड सुदीप शाह का कहना है कि बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने इस हफ़्ते की शुरुआत कमज़ोर रुख़ के साथ की। इसकी शुरुआत आईटी सेक्टर में बिकवाली के चलते हुई गिरावट के साथ हुई। निफ्टी आईटी में आई गिरावट की मुख्य वजह भू-राजनीतिक चिंताएं रहीं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी लोगों को नौकरियों देने के उद्देश्य से नए एच-1बी वीज़ा आवेदनों पर 100,000 डॉलर का भारी शुल्क लगाने की घोषणा की है।

खराब शुरुआत के बावजूद, इंडेक्स में शुरुआती रिकवरी के संकेत दिखे और कारोबार के पहले घंटे में ही यह 25331 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, यह तेजी ज़्यादा देर तक नहीं टिक पाई और बिकवाली का दबाव फिर से शुरू हो गया। इसके बाद निफ्टी पूरे कारोबारी सत्र में नीचे की ओर गिरता रहा। अंत में यह 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 25200 पर बंद हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें