Get App

Mutual Fund Investments : नवंबर में इक्विटी म्यूचुअल फंड निवेश 21% बढ़कर 29,911 करोड़ रुपये पर रहा: AMFI डेटा

Mutual Fund Investments : नवंबर में लार्जकैप स्कीमों का इनफ्लो अक्तूबर के 972 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,640 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इनफ्लो पिछले महीने के 3,476 करोड़ रुपए से बढ़कर 4,407 करोड़ रुपए पर रहा है। मिडकैप इनफ्लो 3,807 करोड़ रुपए से बढ़कर 4,487 करोड़ रुपए पर रहा है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Dec 11, 2025 पर 3:56 PM
Mutual Fund Investments : नवंबर में इक्विटी म्यूचुअल फंड निवेश 21% बढ़कर 29,911 करोड़ रुपये पर रहा: AMFI डेटा
लार्जकैप फंड्स में निवेश का ट्रेंड पर नजर डालें तो जून में लार्जकैप फंड्स में निवेश 1,694 करोड़ रुपए रहा था। ये जुलाई में बढ़कर 2,125 करोड़ रुपए पर पहुंच गया

Mutual Fund Investments : नवंबर महीने में म्यूचुअल फंड के आंकड़े कैसे रहे हैं। कहां इनफ्लो बढ़ा और कहां इनफ्लो घटता दिखा है। इस पर पूरी डिटेल के साथ सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने बताया कि AMFI के आंकड़ों के मुताबिक नवंबर में SIP इनफ्लो पिछले महीने के 29,529 करोड़ रुपए के मुकाबले 29,445 करोड़ रुपए रहा है। नवंबर में एमएफ में इक्विटी इनफ्लो पिछले महीने के 24,671 करोड़ रुपए से बढ़कर 29,911 करोड़ रुपए रहा है। वहीं, MFs का कुल AUM अक्तूबर के 79.87 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 80.80 लाख करोड़ रुपए रहा है।

नवंबर में लार्जकैप स्कीमों का इनफ्लो अक्तूबर के 972 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,640 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इनफ्लो पिछले महीने के 3,476 करोड़ रुपए से बढ़कर 4,407 करोड़ रुपए पर रहा है। मिडकैप इनफ्लो 3,807 करोड़ रुपए से बढ़कर 4,487 करोड़ रुपए पर रहा है। इसी तरह Gold ETF इनफ्लो पिछले महीने के 7,743 करोड़ रुपए से घटकर 3,742 करोड़ रुपए पर रहा है।

नवंबर में SIP निवेश

AMFI के आंकड़ों के मुताबिक जून में SIP निवेश 27269 करोड़ रुपए रहा था। ये जुलाई में बढ़कर 28464 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। वहीं, अगस्त में ये 28265 करोड़ रुपए और सितंबर में 29361 करोड़ रुपए पर रहा। अक्तूबर में SIP निवेश 29529 करोड़ रुपए पर रहा जो नवंबर में घटकर 29,445 करोड़ रुपए पर आ गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें