Mutual Fund Investments : नवंबर महीने में म्यूचुअल फंड के आंकड़े कैसे रहे हैं। कहां इनफ्लो बढ़ा और कहां इनफ्लो घटता दिखा है। इस पर पूरी डिटेल के साथ सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने बताया कि AMFI के आंकड़ों के मुताबिक नवंबर में SIP इनफ्लो पिछले महीने के 29,529 करोड़ रुपए के मुकाबले 29,445 करोड़ रुपए रहा है। नवंबर में एमएफ में इक्विटी इनफ्लो पिछले महीने के 24,671 करोड़ रुपए से बढ़कर 29,911 करोड़ रुपए रहा है। वहीं, MFs का कुल AUM अक्तूबर के 79.87 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 80.80 लाख करोड़ रुपए रहा है।
