8th Pay Commission: सातवें वेतन आयोग का 10 साल का टाइम पीरियड इसी महीने खत्म हो रहा है। तो क्या 8वां वेतन आयोग 1 जनवरी 2026 से लागू माना जाएगा? अब केंद्र सरकार के कर्मचारियों की नजरें आठवें वेतन आयोग पर टिक गई हैं। नया वेतन आयोग बन चुका है, इसके टर्म्स ऑफ रेफरेंस (ToR) भी जारी हो चुके हैं। लेकिन इसकी शुरुआत कब से होगी, इस पर सरकार ने अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है। 50 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और करीब 69 लाख पेंशनर्स के लिए यह अपडेट जरूरी है। 8वें वेतन आयोग ही सैलरी, पेंशन और भत्ते आदि तय करेगा।
