Get App

Stocks To Buy: 32% तक चढ़ सकते हैं ये 2 हेल्थकेयर शेयर, ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने शुरू की कवरेज

Stocks To Buy: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने हेल्थकेयर सेक्टर के दो शेयरों को कवर करना शुरू किया है। इनमें इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस (IKS) और सैजिलिटी के शेयर शामिल हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि ये दोनों शेयर मौजूदा स्तर से 30% से अधिक का रिटर्न दे सकते हैं। मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक, इन दोनों कंपनियों की EPS (अर्निंग्स प्रति शेयर) बढ़ने की दर सबसे मजबूत है

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Dec 11, 2025 पर 1:38 PM
Stocks To Buy: 32% तक चढ़ सकते हैं ये 2 हेल्थकेयर शेयर, ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने शुरू की कवरेज
Stocks To Buy: मोतीलाल ओसवाल ने सैजिलिटी के शेयरों को 'Buy' रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है

Stocks To Buy: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने हेल्थकेयर सेक्टर के दो शेयरों को कवर करना शुरू किया है। इनमें इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस (IKS) और सैजिलिटी के शेयर शामिल हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि ये दोनों शेयर मौजूदा स्तर से 30% से अधिक का रिटर्न दे सकते हैं। मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक, इन दोनों कंपनियों की EPS (अर्निंग्स प्रति शेयर) बढ़ने की दर सबसे मजबूत है, जो निवेशकों के लिए अच्छा संकेत है।

मोतीलाल ओसवाल ने इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस (IKS) के शेयर को 'Buy (खरीदें)' रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है और इसके लिए टारगेट प्राइस 2,107 रुपये रखा है। यह इसके शेयर में मौजूदा स्तर से करीब 32% की बढ़त का अनुमान है। ब्रोकरेज का कहना है कि FY25-28 के दौरान कंपनी की EPS CAGR 32% रहने की उम्मीद है, जो हेल्थकेयर BPO सेक्टर में इसके कई कॉम्पिटीटर से बेहतर है। मजबूत क्लाइंट बेस, बढ़ती डिमांड और लंबे समय की ग्रोथ स्टोरी कंपनी के पक्ष में काम कर रही है।

इसके साथ ही मोतीलाल ओसवाल ने सैजिलिटी के शेयरों को भी 'Buy (खरीदें)' रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। इसके लिए टारगेट प्राइस 63 रुपये तय किया गया है, जो इसके शेयरों में लगभग 31% की तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज का कहना है कि FY25-28 में कंपनी की EPS लगभग 31% CAGR से बढ़ने का अनुमान है। क्लाइंट एक्सपैंशन और स्थिर ग्रोथ विजिबिलिटी को कंपनी की सबसे बड़ी ताकत बताया गया है।

दूसरी ओर, इंडेजीन (Indegene) को मोतीलाल ओसवाल ने ‘Neutral’ रेटिंग दी है और इसके लिए 595 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इस मौजूदा स्तर से करीब 13% के रिटर्न का अनुमान है। ब्रोकरेज का कहना है कि इंडेजीन की EPS ग्रोथ अपने सेक्टर की बाकी कंपनियों की तुलना में धीमी है, इसलिए रेटिंग को न्यूट्रल रखा गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें