Get App

Toll Tax: घर से 20 किलोमीटर की रेन्ज मे है टोल प्लाजा? तो नहीं देना होगा टोल टैक्स, जानिये नियम

Toll-Free Travel: अगर आप रोज ऑफिस, मार्केट या बच्चों के स्कूल के लिए हाईवे से होकर गुजरते हैं और आपके घर के पास कोई टोल प्लाजा पड़ता है, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है

Edited By: Sheetalअपडेटेड Dec 11, 2025 पर 2:04 PM
Toll Tax: घर से 20 किलोमीटर की रेन्ज मे है टोल प्लाजा? तो नहीं देना होगा टोल टैक्स, जानिये नियम
Toll-Free Travel: अगर आप रोज ऑफिस, मार्केट या बच्चों के स्कूल के लिए हाईवे से होकर गुजरते हैं और आपके घर के पास कोई टोल प्लाजा पड़ता है, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है।

Toll-Free Travel: अगर आप रोज ऑफिस, मार्केट या बच्चों के स्कूल के लिए हाईवे से होकर गुजरते हैं और आपके घर के पास कोई टोल प्लाजा पड़ता है, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। बहुत कम लोग जानते हैं कि घर से 20 किलोमीटर के अंदर पड़ने वाले टोल प्लाजा पर रोज आने-जाने का कोई पैसा नहीं देना पड़ता। NHAI का यह नियम लोकल लोगों पर पड़ने वाला रोजाना टोल के खर्च कम करने के लिए बनाया गया है।

क्या है 20 किलोमीटर वाला नियम

नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के मुताबिक जिस व्हीकल ओनर का घर किसी भी टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर की रेंज में आता है, वह टोल-फ्री यात्रा कर सकता है। इसके लिए गाड़ी ओनर को सिर्फ पता साबित करने वाले सरकारी डॉक्यूमेंट देने होते हैं जैसे आधार कार्ड, बिजली बिल, राशन कार्ड या कोई और एड्रेस प्रूफ।

कैसे मिलेगा यह फायदा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें