Get App

Mexico Tariffs: मैक्सिको का बड़ा कदम, भारत समेत एशियाई देशों पर लागू किए 50% तक टैरिफ

Mexico Tariffs: मैक्सिको ने एशिया से आयात होने वाली कई वस्तुओं पर भारी नए टैरिफ लगा दिए हैं, जो इसके लंबे समय तक चले फ्री-ट्रेड रुख से एक बड़ा बदलाव है। और इस कदम से प्रभावित होने वाले प्रमुख निर्यातक देशों में भारत भी शामिल भी है।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 11, 2025 पर 2:23 PM
Mexico Tariffs: मैक्सिको का बड़ा कदम, भारत समेत एशियाई देशों पर लागू किए 50% तक टैरिफ
मैक्सिको का बड़ा कदम, भारत समेत एशियाई देशों पर लागू किए 50% तक टैरिफ

Mexico Tariffs: मैक्सिको ने एशिया से आयात होने वाली कई वस्तुओं पर भारी नए टैरिफ लगा दिए हैं, जो इसके लंबे समय तक चले फ्री-ट्रेड रुख से एक बड़ा बदलाव है। और इस कदम से प्रभावित होने वाले प्रमुख निर्यातक देशों में भारत भी शामिल भी है।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक महत्वपूर्ण नीतिगत बदलाव में, मेक्सिको की सीनेट ने एक नई शुल्क व्यवस्था को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत उन देशों से आयातित 1,400 से अधिक उत्पादों पर शुल्क बढ़ा दिया गया है, जिनका मेक्सिको के साथ कोई औपचारिक व्यापार समझौता नहीं है। कुछ मामलों में यह शुल्क 50% तक भी हो सकता है।

लक्षित देशों की सूची में चीन, भारत, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और इंडोनेशिया शामिल हैं।

मैक्सिको की संसद के ऊपरी सदन ने 76 मतों के पक्ष में, 5 मतों के विपक्ष में और 35 अनुपस्थित मतों के साथ विधेयक पारित कर दिया। इसमें घरेलू उद्योग संगठनों के विरोध और चीन की कड़ी आपत्तियों को नजरअंदाज कर दिया गया। निचला सदन पहले ही इस प्रस्ताव को पास कर चुका था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें