Bajaj Auto Ltd. ने हैट्रिक फेस्टिव ऑफर के साथ GST लाभ के विस्तार की घोषणा की। कंपनी 350cc से कम के मोटरसाइकिलों के खरीदारों को पूरा GST लाभ देगी और 50 प्रतिशत अतिरिक्त फाइनेंसिंग लाभ भी देगी। इस पहल से Pulsar के खरीदार GST का 1.5 गुना लाभ प्राप्त कर सकेंगे, जिससे त्योहारी सीजन के दौरान स्वामित्व का वैल्यू बढ़ेगा।