GST Rate Cut: आज यानी 22 सितंबर 2025 से दूध और डेयरी प्रोडक्ट की कीमतें कम हो गई हैं। यह फैसला जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक के बाद आया है। सरकार ने जरूरी प्रोडक्ट जैसे दूध, पनीर, घी, मक्खन, पनीर, चीज और आइसक्रीम पर टैक्स घटा दिया है। अब इन प्रोडक्ट पर कम टैक्स लगने के कारण कंपनियों ने खुद भी कीमतों में कटौती की है। अमूल और मदर डेयरी की तरह नंदिनी ब्रांड ने भी दूध, घी, पनीर जैसे डेयरी प्रोडक्ट की कीमतें घटा दी है।