Get App

दूध, घी, पनीर पर जीएसटी घटा, अमूल और मदर डेयरी के बाद नंदिनी ने घटाई कीमतें

GST Rate Cut: आज यानी 22 सितंबर 2025 से दूध और डेयरी प्रोडक्ट की कीमतें कम हो गई हैं। अमूल और मदर डेयरी की तरह नंदिनी ब्रांड ने भी दूध, घी, पनीर जैसे डेयरी प्रोडक्ट की कीमतें घटा दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 22, 2025 पर 5:25 PM
दूध, घी, पनीर पर जीएसटी घटा, अमूल और मदर डेयरी के बाद नंदिनी ने घटाई कीमतें
अमूल और मदर डेयरी की तरह नंदिनी ब्रांड ने भी दूध, घी, पनीर जैसे डेयरी प्रोडक्ट की कीमतें घटा दी है।

GST Rate Cut: आज यानी 22 सितंबर 2025 से दूध और डेयरी प्रोडक्ट की कीमतें कम हो गई हैं। यह फैसला जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक के बाद आया है। सरकार ने जरूरी प्रोडक्ट जैसे दूध, पनीर, घी, मक्खन, पनीर, चीज और आइसक्रीम पर टैक्स घटा दिया है। अब इन प्रोडक्ट पर कम टैक्स लगने के कारण कंपनियों ने खुद भी कीमतों में कटौती की है। अमूल और मदर डेयरी की तरह नंदिनी ब्रांड ने भी दूध, घी, पनीर जैसे डेयरी प्रोडक्ट की कीमतें घटा दी है।

कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) ने अपनी ‘नंदिनी’ ब्रांड की दूध और डेयरी प्रोडक्ट की कीमतें घटा दी हैं। इसके तहत अब ये होंगी प्रोडक्ट की नई कीमतें।

घी (1000 मिली) की कीमत 650 रुपये से घटाकर 610 रुपये कर दिया गया है।

मक्खन (अनसाल्टेड, 500 ग्राम) 305 रुपये से 286 रुपये कर दिया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें