Get App

Festival Shopping: GST घटते ही AC और TV की सेल में उछाल, 35 फीसदी बढ़ी खरीदारी

Festival Shopping: नवरात्रि से पहले ही बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी है। नए जीएसटी रेट लागू होने के बाद एसी और टीवी के सेल में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दुकानदारों के मुताबिक एयर कंडीशनर की सेल में करीब 20% और टीवी की सेल में 35% तक उछाल देखा गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 5:39 PM
Festival Shopping: GST घटते ही AC और TV की सेल में उछाल, 35 फीसदी बढ़ी खरीदारी
Festival Shopping: नवरात्रि से पहले ही बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी है।

Festival Shopping: नवरात्रि से पहले ही बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी है। नए जीएसटी रेट लागू होने के बाद एसी और टीवी के सेल में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दुकानदारों के मुताबिक एयर कंडीशनर की सेल में करीब 20% और टीवी की सेल में 35% तक उछाल देखा गया है।

दरअसल, पहले रूम एयर कंडीशनर (RAC) पर 28% जीएसटी लगता था, लेकिन अब इसे घटाकर 18% कर दिया गया है। टैक्स कम होने से दाम नीचे आए और ग्राहकों ने मौका हाथ से जाने नहीं दिया। कई दुकानों पर पहले ही दिन की सेल सोमवार के मुकाबले लगभग दोगुनी रही।

हायर इंडिया के प्रेसिडेंट एनएस सतीश ने बताया कि सोमवार को शाम 5 बजे तक उनके डीलर्स ने सामान्य दिनों की तुलना में दोगुनी सेल दर्ज की। वहीं, ब्लू स्टार के एमडी बी थियागराजन ने कहा कि ग्राहक लगातार पूछताछ कर रहे हैं और सेल पिछले साल सितंबर की तुलना में करीब 20% बढ़ी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ई-कॉमर्स कंपनियों की सेल शुरू होने से यह रफ्तार और तेज होगी।

टीवी की सेल में सबसे बड़ा उछाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें