Get App

RBI फिर सस्ता कर सकता है होम, कार और पर्सनल लोन; SBI रिसर्च ने बताई वजह

RBI Repo Rate: SBI रिसर्च के मुताबिक, RBI 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर सकता है। इससे होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन सस्ते हो सकते हैं। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 28, 2025 पर 6:50 PM
RBI फिर सस्ता कर सकता है होम, कार और पर्सनल लोन; SBI रिसर्च ने बताई वजह
RBI ने इस साल फरवरी से अगस्त के बीच तीन चरणों में रेपो रेट में कुल 100 बेसिस प्वाइंट की कटौती की थी।

RBI MPC: होम लोन, कार लोन से लेकर पर्सनल लोन तक जल्द ही सस्ता हो सकता है। SBI रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, RBI के लिए 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती 'सबसे सही विकल्प' हो सकती है। हालांकि, कुछ अन्य एक्सपर्ट का मानना है कि केंद्रीय बैंक की रेगुलर रेट-सेटिंग कमेटी (Monetary Policy Committee - MPC) 1 अक्टूबर को होने वाली द्विमासिक नीति में शायद मौजूदा दरों पर ही रहे।

RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली MPC सोमवार (29 सितंबर) से तीन दिन की बैठक शुरू करेगी। इसमें नीति दर (policy rate) पर चर्चा होगी। यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव बढ़ा है और अमेरिका ने भारतीय एक्सपोर्ट पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। अंतिम फैसला 1 अक्टूबर (बुधवार) को सामने आएगा।

पिछली दरों और हाल की स्थिति

RBI ने इस साल फरवरी से अगस्त के बीच तीन चरणों में रेपो रेट में कुल 100 बेसिस प्वाइंट की कटौती की थी। इसकी वजह थी कि खुदरा महंगाई (CPI) से जनता को काफी राहत मिली थी। हालांकि, अगस्त में MPC ने दरों को जस का तस रखा। यह फैसला अमेरिकी टैरिफ और अन्य वैश्विक घटनाओं को देखते हुए लिया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें