RBI MPC: होम लोन, कार लोन से लेकर पर्सनल लोन तक जल्द ही सस्ता हो सकता है। SBI रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, RBI के लिए 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती 'सबसे सही विकल्प' हो सकती है। हालांकि, कुछ अन्य एक्सपर्ट का मानना है कि केंद्रीय बैंक की रेगुलर रेट-सेटिंग कमेटी (Monetary Policy Committee - MPC) 1 अक्टूबर को होने वाली द्विमासिक नीति में शायद मौजूदा दरों पर ही रहे।