म्यूचुअल फंड में निवेश करते समय कई बार निवेशकों के सामने दो विकल्प आते हैं ग्रोथ ऑप्शन और डिविडेंड ऑप्शन, जिसे अब 'इनकम डिस्ट्रीब्यूशन कम कैपिटल विदड्रॉल' (IDCW) के नाम से जाना जाता है। ये दोनों निवेश की अलग-अलग रणनीतियां हैं, जिनका प्रभाव निवेश की प्रकृति और लाभ पर पड़ता है।