Get App

उज्जवला योजना: त्योहारी सीजन पर मोदी सरकार का खास तोहफा, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत इतने लाख महिलाओं को मिलेगा मुफ्त LPG कनेक्शन

उज्जवला योजना: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मोदी सरकार ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर 25 लाख महिलाओं को मुफ्त LPG कनेक्शन देने की घोषणा की है। यह योजना गरीब और पिछड़े वर्ग के परिवारों को स्वच्छ रसोई गैस उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 7:18 PM
उज्जवला योजना: त्योहारी सीजन पर मोदी सरकार का खास तोहफा, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत इतने लाख महिलाओं को मिलेगा मुफ्त LPG कनेक्शन

त्योहार के अवसर पर मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए एक बड़ा उपहार घोषित किया है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष 2025-26 में 25 लाख नए एलपीजी कनेक्शन मुफ्त में दिए जाएंगे। इसके साथ देशभर में उज्ज्वला योजना से जुड़े परिवारों की संख्या बढ़कर लगभग 10.58 करोड़ हो जाएगी।

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस योजना का विस्तार नवरात्रि के शुभारंभ पर महिलाओं को समर्पित एक विशेष उपहार बताया। उन्होंने कहा कि यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महिलाओं के प्रति सम्मान और सशक्तिकरण की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिन्हें देवी दुर्गा के समान माना जाता है। उज्ज्वला योजना ने ना केवल रसोई को धुएं से मुक्त किया है, बल्कि करोड़ों महिलाओं और परिवारों की सेहत और जीवन में अभूतपूर्व बदलाव लाया है।

सरकार ने इस परियोजना के लिए 676 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं, जिसमें से 512.5 करोड़ रुपये के जरिये 25 लाख डिपॉजिट-फ्री LPG कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे। प्रत्येक कनेक्शन की लागत लगभग 2,050 रुपये है, जिसमें गैस सिलेंडर, रेगुलेटर, पाइप, इंस्टॉलेशन और बुकलेट शामिल हैं। साथ ही लाभार्थियों को पहला सिलेंडर और चूल्हा भी पूरी तरह से मुफ्त मिलेगा।

इस योजना के तहत महिलाओं को बिना किसी अग्रिम राशि के एलपीजी कनेक्शन मिलता है, जिससे गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है। आवेदन ऑनलाइन या पास के LPG वितरक कार्यालय जाकर KYC एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ किया जा सकता है। सरकारी तेल विपणन कंपनियां पूरी प्रक्रिया को डिजिटल माध्यम से मॉनिटर करती हैं, ताकि किसी प्रकार की अनियमितता न हो।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें