Get App

ICICI Bank कुछ घंटों में क्लीयर कर देगा चेक, 4 अक्टूबर से लागू होगा RBI का ये नियम

ICICI Bank: बैंकिंग कामकाज में एक बड़ा बदलाव आने वाला है। ICICI बैंक के ग्राहकों को चेक जमा करने के दिन ही पैसा मिल जाएगा। अभी तक चेक का पैसा अकाउंट में जमा होने में 2 से 3 दिन का समय लगता था कि लेकिन अब पैसा उसी दिन आ जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 5:35 PM
ICICI Bank कुछ घंटों में क्लीयर कर देगा चेक, 4 अक्टूबर से लागू होगा RBI का ये नियम
ICICI बैंक के ग्राहकों को चेक जमा करने के दिन ही पैसा मिल जाएगा।

ICICI Bank: बैंकिंग कामकाज में एक बड़ा बदलाव आने वाला है। ICICI बैंक के ग्राहकों को चेक जमा करने के दिन ही पैसा मिल जाएगा। अभी तक चेक का पैसा अकाउंट में जमा होने में 2 से 3 दिन का समय लगता था कि लेकिन अब पैसा उसी दिन आ जाएगा। ये सर्विस 4 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी। यह बदलाव भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए नियमों के तहत हो रहा है, जिसमें कहा गया है कि अब चेक की क्लियरिंग बैच सिस्टम में नहीं होगी बल्कि कॉन्टिन्युअस यानी लगातार क्लियरिंग और सेटलमेंट का प्रोसेस अपनाया जाएगा।

अब तक चेक कैसे क्लियर होते थे?

अभी तक चेक क्लियरिंग CTS (Cheque Truncation System) के जरिए होती है। इस प्रोसेस में बैंक चेक की फोटो और उसकी डिटेल्स स्कैन करके दूसरे बैंक को भेजता है। इसके बाद अगले दिन रिटर्न साइकल पूरी होती है और फिर सेटलमेंट होता है। इस कारण ग्राहक को पैसा मिलने में 1–2 दिन लग जाते हैं। लेकिन अब RBI के नए नियम के बाद जमा किए गए चेक उसी दिन क्लियर हो जाएंगे।

4 अक्टूबर से नया सिस्टम कैसे काम करेगा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें