Currency Check : डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है। आज रुपये में करीब 0.50 फीसदी की गिरावट आई। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 45 पैसे कमजोर होकर 88.76 के स्तर पर बंद हुआ है। इंट्राडे में रुपए ने 88.80 का रिकॉर्ड निचला स्तर छुआ। क्यों टूट रहा है रुपया यह समझाते हुए CNBC-TV18 की Consulting Editor लता वेंकटेश ने कहा कि रुपया नए निचले स्तर पर दिख रहा है। डॉलर की भारी मांग के चलते रुपया आज 0.5 फीसदी टूटा है। आज इसका 88.45 का अहम सपोर्ट टूट गया है। कई इंपोर्टर्स और डीलर्स की तरफ से मांग बढ़ी है।