Get App

Rupee at close : रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद, जानिए कब होगा इसमें सुधार

Rupee Vs Dollar : CEA ने कहा है कि कमजोर रुपये से RBI और सरकार को कोई दिक्कत नहीं है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक मौजूदा भाव में सारी बुरी खबरें पच चुकी हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक मार्च 2026 तक रुपये में सुधार संभव है। टैरिफ मामला निपटने से रुपये में सुधार संभव है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 5:31 PM
Rupee at close : रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद, जानिए कब होगा इसमें सुधार
Currency Check : US के वीजा फीस बढ़ाने से भी रुपये का सेंटिमेंट बिगड़ा है। वीजा फीस बढ़ने से आगे remittances पर दबाव बन सकता है

Currency Check : डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है। आज रुपये में करीब 0.50 फीसदी की गिरावट आई। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 45 पैसे कमजोर होकर 88.76 के स्तर पर बंद हुआ है। इंट्राडे में रुपए ने 88.80 का रिकॉर्ड निचला स्तर छुआ। क्यों टूट रहा है रुपया यह समझाते हुए CNBC-TV18 की Consulting Editor लता वेंकटेश ने कहा कि रुपया नए निचले स्तर पर दिख रहा है। डॉलर की भारी मांग के चलते रुपया आज 0.5 फीसदी टूटा है। आज इसका 88.45 का अहम सपोर्ट टूट गया है। कई इंपोर्टर्स और डीलर्स की तरफ से मांग बढ़ी है।

कल FPI की तरफ से हुई 2,910 करोड़ रुपए की भारी बिकवाली ने भी रुपए पर दबाव बढ़ाया है। US के वीजा फीस बढ़ाने से भी रुपये का सेंटिमेंट बिगड़ा है। वीजा फीस बढ़ने से आगे remittances पर दबाव बन सकता है। इस बीच CEA ने कहा है कि कमजोर रुपये से RBI और सरकार को कोई दिक्कत नहीं है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक मौजूदा भाव में सारी बुरी खबरें पच चुकी हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक मार्च 2026 तक रुपये में सुधार संभव है। टैरिफ मामला निपटने से रुपये में सुधार संभव है।

आज एशिया की दूसरी करेंसी भी टूटी हैं फिलीपींस का पैसो 0.68 फीसदी टूटा है। वहीं, भारतीय रुपया 0.53 फीसदी टूटा है। इंडोनेशिया रुपिया 0.64 फीसदी टूटा है।

इस बीच MCX पर सोना चांदी रिकॉर्ड स्तरों पर कारोबार कर रहे हैं। सोने का भाव 1 लाख 13 हजार तो चांदी, 1 लाख 34 हजार के पार निकल गई है। 2025 में सोने ने दिया 47 फीसदी का रिटर्न दिया है। 2025 में चांदी ने 55 फीसदी का रिटर्न दिया है। डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी से भी इनमें तेजी आई है। अमेरिका में दरें घटने से भी सपोर्ट मिला है। चांदी की मजबूत मांग से भी सहारा मिल रहा है। ETF निवेश बढ़ने से भी इस कीमतों धातुओं में तेजी आई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें