Get App

नया GST सिस्टम लागू, लेकिन सस्ते घर के लिए करना होगा महीनों का इंतजार; जानिए वजह

New GST real estate impact: 22 सितंबर से नया GST सिस्टम लागू हो गया है। इससे मकानों की कीमतों में राहत की उम्मीद है। लेकिन, यह फायदा होमबायर्स तक पहुंचने में महीनों लग सकते हैं। एक्सपर्ट से जानिए इसकी वजह।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 5:54 PM
नया GST सिस्टम लागू, लेकिन सस्ते घर के लिए करना होगा महीनों का इंतजार; जानिए वजह
एक्सपर्ट का मानना है कि मकानों की कीमत में ठोस कमी लाना डेवलपर्स के ऊपर है।

New GST real estate impact: 22 सितंबर से नया गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) सिस्टम लागू हो चुका है। इससे किफायती मकानों की उम्मीद बढ़ गई है। हालांकि, रियल एस्टेट मार्केट के जानकारों का कहना है कि होमबायर्स को असली फायदा दिखने में अभी कुछ महीने लग सकते हैं।

रियल एस्टेट में GST का असर

सरकार ने GST स्ट्रक्चर में बदलाव टैक्सेशन को आसान बनाने के लिए किया है। इसका मकसद अलग-अलग सेक्टर में लागत घटाकर आम जनता को राहत देना है। लेकिन रियल एस्टेट अभी भी जटिल क्षेत्र है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें