Get App

Mangal Gochar in Scorpio: 27 अक्टूबर से पलटने वाले हैं इन 7 राशियों के दिन, मंगल का स्वराशि में गोचर करेगा मंगल ही मंगल

Mangal gochar: मंगल ग्रह को साहस और पराक्रम का कारक माना जाता है। ये जब किसी की कुंडली में उच्च के होते, तो वो जातक वीर और साहसी होता है। वहीं नीच के मंगल, जातक की जिंदगी मुश्किलों से भर देते हैं। 27 अक्टूबर से वह अपनी राशि वृश्चिक में गोचर करेंगे। जानें इसके प्रभाव

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 26, 2025 पर 12:05 AM
Mangal Gochar in Scorpio: 27 अक्टूबर से पलटने वाले हैं इन 7 राशियों के दिन, मंगल का स्वराशि में गोचर करेगा मंगल ही मंगल
मंगल ग्रह अपनी राशि वृश्चिक में गोचर करेंगे, जिससे पंच महापुरुष योगों में से एक रूचक योग का निर्माण होगा।

Mangal ka vrishchik rashi me gochar 2025: मंगल को ग्रहों का सेनापति कहा जाता है। यह जातक की कुंडली में साहस और पराक्रम का कारक होते हैं। आगामी 27 अक्टूबर को यह ग्रह अपनी स्वराशि वृश्चिक में गोचर करने वाले हैं। वृश्चिक राशि में मंगल का प्रवेश 27 अक्टूबर 2025, दोपहर 02:43 बजे होगा। मंगल ग्रह अपनी राशि वृश्चिक में गोचर करेंगे, जिससे पंच महापुरुष योगों में से एक रूचक योग का निर्माण होगा। यह गोचर 7 राशियों के जीवन में मंगल ही मंगल करने वाला होगा। आइए जानें इस गोचर से किन राशियों के दिन पलट जाएंगे।

मिथुन राशि: मंगल का गोचर छठे भाव में होगा, जो आपके लिए अत्यंत सकारात्मक है। आप प्रतिस्पर्धा में विजयी होंगे और शत्रुओं पर जीत हासिल करेंगे। हालांकि, निवेश से बचें या अपनी पहचान गुप्त रखें।

कर्क राशि: योगकारक मंगल का गोचर पांचवें भाव में होगा। यह गोचर छात्रों, विशेष रूप से मेडिकल और इंजीनियरिंग के लिए शानदार रहेगा। माता-पिता को संतान के आक्रामक व्यवहार के कारण तनाव हो सकता है।

सिंह राशि: योगकारक मंगल आपके चौथे भाव (घर, संपत्ति) में गोचर करेंगे, जिससे अच्छे परिणाम मिलेंगे। करियर में तरक्की पर ध्यान केंद्रित करना फलदायी होगा। पारिवारिक जीवन में मतभेद या बहस (माता या जीवनसाथी के साथ) हो सकती है।

वृश्चिक राशि: मंगल (आपके लग्न स्वामी) का गोचर लग्न भाव में होगा, जो लाभकारी है। मान-सम्मान बढ़ेगा, कानूनी विवादों को धैर्य से सुलझाएं। गुस्से पर नियंत्रण रखें, अन्यथा जीवनसाथी के साथ विवाद हो सकता है।

मकर राशि: मंगल का गोचर ग्यारहवें भाव (लाभ, इच्छा) में होगा, जो धन लाभ की दृष्टि से अत्यंत फलदायी है। रियल एस्टेट में निवेश लाभदायक रहेगा और आप विभिन्न स्रोतों से धन कमाएंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें