भारत में डिजिटल भुगतान के क्षेत्र में एक नई क्रांति शुरू हो गई है। राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने हाल ही में UPI Help नाम का एक AI-समर्थित डिजिटल असिस्टेंट लॉन्च किया है, जो यूजर्स को Unified Payments Interface (UPI) से जुड़ी हर समस्या का त्वरित हल उपलब्ध कराता है। यह तकनीक डिजिटल भुगतान को सरल, तेजी से और भरोसेमंद बनाने के लिए बनाई गई है।
