Get App

8000 स्कूलों में टीचर तैनात, लेकिन पढ़ने के लिए एक भी बच्चा नहीं; पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा

देश में 8,000 स्कूल ऐसे हैं जहां टीचर तैनात हैं, लेकिन छात्र नहीं। सबसे ज्यादा मामले पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में हैं। हालात में सुधार हुआ है, लेकिन कुछ राज्यों में खाली स्कूलों की समस्या अभी भी बनी हुई है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 26, 2025 पर 6:45 PM
8000 स्कूलों में टीचर तैनात, लेकिन पढ़ने के लिए एक भी बच्चा नहीं; पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा
इन खाली स्कूलों में कुल 20,817 शिक्षक तैनात थे।

सोचिए, एक स्कूल खुला है, टीचर अपनी पूरी तैयारी के साथ कक्षा में खड़े हैं, लेकिन सामने कोई छात्र नहीं है। यही हाल 2024-25 के शैक्षणिक सत्र में देशभर में करीब 8,000 स्कूलों का रहा। सबसे ज्यादा ऐसे स्कूल पश्चिम बंगाल में थे, उसके बाद तेलंगाना।

टीचर तो हैं, लेकिन छात्र नहीं

इन खाली स्कूलों में कुल 20,817 शिक्षक तैनात थे। जैसे पश्चिम बंगाल में 3,812 ऐसे स्कूल थे, वहां 17,965 टीचर पढ़ा रहे थे। मतलब पढ़ाने के लिए टीचर तो हैं, लेकिन छात्रों की गैरमौजूदगी से दिक्कत हो रही है।

शिक्षा मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इस बार 7,993 स्कूलों में कोई नामांकन नहीं हुआ। यह पिछले वर्ष की तुलना में करीब 5,000 कम है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें