PhonePe: त्यौहारों का मौसम आते ही पटाखों का धमाल तो होता है, लेकिन इसके साथ बढ़ जाता है हादसों का खतरा। इसी को ध्यान में रखते हुए PhonePe ने इंश्योरेंस लॉन्च किया है। इसे कंपनी ने दोबारा लॉन्च किया है और इसका नाम शॉर्ट-टर्म फायरक्रैकर इंश्योरेंस प्लान रखा गया है। यह खास प्लान लोगों को पटाखों से होने वाले हादसों के खिलाफ सुरक्षा देता है।