Get App

PhonePe लेकर आया सिर्फ ₹11 का फायरक्रैकर इंश्योरेंस, मिलेगा 25,000 रुपये तक का कवर

PhonePe: त्यौहारों का मौसम आते ही पटाखों का धमाल तो होता है, लेकिन इसके साथ बढ़ जाता है हादसों का खतरा। इसी को ध्यान में रखते हुए PhonePe ने इंश्योरेंस लॉन्च किया है। इसे कंपनी ने दोबारा लॉन्च किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 5:30 PM
PhonePe लेकर आया सिर्फ ₹11 का फायरक्रैकर इंश्योरेंस, मिलेगा 25,000 रुपये तक का कवर
त्यौहारों का मौसम आते ही पटाखों का धमाल तो होता है, लेकिन इसके साथ बढ़ जाता है हादसों का खतरा।

PhonePe: त्यौहारों का मौसम आते ही पटाखों का धमाल तो होता है, लेकिन इसके साथ बढ़ जाता है हादसों का खतरा। इसी को ध्यान में रखते हुए PhonePe ने इंश्योरेंस लॉन्च किया है। इसे कंपनी ने दोबारा लॉन्च किया है और इसका नाम शॉर्ट-टर्म फायरक्रैकर इंश्योरेंस प्लान रखा गया है। यह खास प्लान लोगों को पटाखों से होने वाले हादसों के खिलाफ सुरक्षा देता है।

इस पॉलिसी की कीमत है सिर्फ 11 रुपये GST समेत है। शॉर्ट-टर्म फायरक्रैकर इंश्योरेंस प्लान में 25,000 रुपये तक का कवर मिलता है। सबसे बड़ी बात यह है कि ये प्लान सिर्फ 11 दिनों के लिए होता है। यानी दीपावली और अन्य त्योहारों की रौनक के साथ-साथ आपकी जेब और सेहत, दोनों को इंश्योरेंस सुरक्षा कवर भी मिलेगा।

क्या-क्या मिलेगा कवर में?

हॉस्पिटलाइजेशन खर्चे (24 घंटे से ज्यादा भर्ती होने पर)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें