Get App

Types of Cryptocurrencies: 5 तरह की होती हैं क्रिप्टोकरेंसीज, कितनों के बारे में जानते हैं आप?

Types of Cryptocurrencies : क्रिप्टोकरेंसी सिर्फ बिटकॉइन तक सीमित नहीं हैं। ये 5 तरह की होती हैं। हर एक का अलग मकसद और इस्तेमाल होता है। जानिए सभी क्रिप्टोकरेंसीज की पूरी डिटेल।

Suneel Kumarअपडेटेड Sep 24, 2025 पर 7:03 PM
Types of Cryptocurrencies: 5 तरह की होती हैं क्रिप्टोकरेंसीज, कितनों के बारे में जानते हैं आप?
पेमेंट क्रिप्टोकरेंसी अपनी खुद की ब्लॉकचेन पर चलती हैं और डिजिटल पैसे की तरह काम करती हैं।

Types of Cryptocurrencies : क्रिप्टोकरेंसी आज वित्त की दुनिया में तेजी से अपनी जगह बना रही हैं। बिटकॉइन और दूसरी डिजिटल करेंसीज ने सिर्फ निवेशकों को ही नहीं, बल्कि सरकारों, कंपनियों और आम लोगों को भी लुभाया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिप्टोकरेंसी सिर्फ बिटकॉइन तक सीमित नहीं हैं? असल में ये कई तरह की होती हैं, और हर प्रकार का अपना अलग मकसद और इस्तेमाल होता है।

1. सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDCs)

CBDCs किसी देश की मुद्रा का डिजिटल रूप होती हैं, जिसे उस देश का सेंट्रल बैंक जारी करता है। इसे फिजिकल करेंसी यानी नोट और सिक्कों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। यह देश की वित्तीय प्रणाली का हिस्सा होती है।

बहमास, जमैका और नाइजीरिया जैसे देश पहले ही CBDCs लॉन्च कर चुके हैं। चीन ने भी इस क्षेत्र में काफी काम किया है। भारत में भी RBI डिजिटल करेंसी पर काम कर रही हैं। फिलहाल लगभग 134 देश CBDCs पर रिसर्च, पायलट या प्रोजेक्ट्स के माध्यम से काम कर रहे हैं। इसका मुख्य मकसद डिजिटल लेन-देन को सुरक्षित, तेज और आसान बनाना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें