Get App

Stocks to Watch: Ola Electric, V2 Retail और IRB Infra समेत इन शेयरों पर रखें खास नजर, तेज हलचल की गुंजाइश

Stocks to Watch: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज स्टॉक मार्केट में ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। इंट्रा-डे में बात करें तो आज ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric), वी2 रिटेल (V2 Retail), मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट (Max Healthcare Institute) और आईआरबी इंफ्रा (IRB Infra) समेत इन शेयरों पर नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 17, 2025 पर 9:11 AM
Stocks to Watch: Ola Electric, V2 Retail और IRB Infra समेत इन शेयरों पर रखें खास नजर, तेज हलचल की गुंजाइश
एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स (Sensex) 84.11 प्वाइंट्स यानी 0.10% के उछाल के साथ 84,562.78 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 30.90 प्वाइंट्स यानी 0.12 की बढ़त के साथ 25,910.05 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में खरीदारी के रुझान के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स (Sensex) 84.11 प्वाइंट्स यानी 0.10% के उछाल के साथ 84,562.78 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 30.90 प्वाइंट्स यानी 0.12 की बढ़त के साथ 25,910.05 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते इन स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी नजर

Max Healthcare Institute

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर मैक्स हेल्थकेयर का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 74.3% बढ़कर ₹491.3 करोड़ और रेवेन्यू 25% उछलकर ₹2,135.5 करोड़ पर पहुंच गया।

V2 Retail Q2

सब समाचार

+ और भी पढ़ें