Get App

Delhi Blast Case: 'मैडम सर्जन' और 'D-6 मिशन' का खौफनाक सच, जैश-ए-मोहम्मद का 6 शहरों को दहलाने का 'सालों पुराना टेरर प्लान' बेनकाब

D-6 Mission: जांचकर्ताओं ने डॉ. शाहीन से डिजिटल फाइलें, डायरी और प्लानिंग नोट्स जब्त किए हैं, जो महत्वपूर्ण सबूत हैं। इन दस्तावेजों में कथित तौर पर 'D-6 मिशन' नामक एक हमले की प्लानिंग का जिक्र है, जिसका लक्ष्य 6 दिसंबर को हमला करना था

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 17, 2025 पर 8:51 AM
Delhi Blast Case: 'मैडम सर्जन' और 'D-6 मिशन' का खौफनाक सच, जैश-ए-मोहम्मद का 6 शहरों को दहलाने का 'सालों पुराना टेरर प्लान' बेनकाब
आरोप है कि शाहीन और उसके साथियों ने देश के 6 शहरों में हमले करने की प्लानिंग बनाई थी

Dr Shaheen Shahid: दिल्ली में 10 नवंबर को हुए कार ब्लास्ट की जांच कर रहे अधिकारियों ने एक साल-भर पुराने आतंकी प्रोजेक्ट का खुलासा किया है। इस जांच एक केंद्र में पाकिस्तान स्थित टेरर ग्रुप जैश-ए-मोहम्मद है। इस जांच की मुख्य कड़ी 43 वर्षीय डॉ. शाहीन शाहिद है, जो एक पूर्व मेडिकल कॉलेज डॉक्टर है और अधिकारियों का दावा है कि वह सीमा पार आतंकी नेटवर्क की 'मैडम सर्जन' बन गई थी। आरोप है कि शाहीन और उसके साथियों ने देश के 6 शहरों में हमले करने की प्लानिंग बनाई थी। फरीदाबाद से गिरफ्तार की गई शाहीन को इस मॉड्यूल के प्रमुख ऑपरेटरों में से एक माना जा रहा है।

क्या था D-6 मिशन?

जांचकर्ताओं ने डॉ. शाहीन से डिजिटल फाइलें, डायरी और प्लानिंग नोट्स जब्त किए हैं, जो महत्वपूर्ण सबूत हैं। इन दस्तावेजों में कथित तौर पर 'D-6 मिशन' नामक एक हमले की प्लानिंग का जिक्र है, जिसका लक्ष्य 6 दिसंबर को हमला करना था। इस मिशन को ग्रुप 1992 के बाबरी मस्जिद विध्वंस के लिए 'बदले का मिशन' बता रहा था। जब्त किए गए दस्तावेजों में टारगेट, भर्ती रणनीतियां, पैसों का लेनदेन और सेफ कम्युनिकेशन के तरीके शामिल है।

आतंकी नेटवर्क और हवाला फंडिंग की हो रही जांच

सब समाचार

+ और भी पढ़ें