Dr Shaheen Shahid: दिल्ली में 10 नवंबर को हुए कार ब्लास्ट की जांच कर रहे अधिकारियों ने एक साल-भर पुराने आतंकी प्रोजेक्ट का खुलासा किया है। इस जांच एक केंद्र में पाकिस्तान स्थित टेरर ग्रुप जैश-ए-मोहम्मद है। इस जांच की मुख्य कड़ी 43 वर्षीय डॉ. शाहीन शाहिद है, जो एक पूर्व मेडिकल कॉलेज डॉक्टर है और अधिकारियों का दावा है कि वह सीमा पार आतंकी नेटवर्क की 'मैडम सर्जन' बन गई थी। आरोप है कि शाहीन और उसके साथियों ने देश के 6 शहरों में हमले करने की प्लानिंग बनाई थी। फरीदाबाद से गिरफ्तार की गई शाहीन को इस मॉड्यूल के प्रमुख ऑपरेटरों में से एक माना जा रहा है।
