सप्ताह के पहले दिन सोमवार को देश में सोने की कीमतों में गिरावट है। राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड का भाव 125220 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है। अमेरिका के फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती को लेकर अनिश्चितता बढ़ने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में नरमी आई। अमेरिका में नए आर्थिक आंकड़ों की कमी से ब्याज दरों में और कटौती में देरी हो सकती है। इससे डॉलर सूचकांक मजबूत हुआ, जिससे सोने पर अतिरिक्त दबाव पड़ा। इसका असर भारत में सोने की कीमतों पर भी पड़ा। आइए जानते हैं देश के कुछ प्रमुख शहरों में सोने की कीमतें...
